इंदौर। देश की अन्य मंडियों की तरह इंदौर में भी प्याज के भाव आसमान छू रहे हैं. इंदौर की अहिल्याबाई मंडी समेत अन्य मंडियों में प्याज 90 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. जबकि गीले प्याज की कीमत 40 से 50 रूपये किलो है. ग्राहकों को मंडियों से भी प्याज खरीदना मुश्किल हो रहा है. मध्य प्रदेश में हुई अधिक बारिश का असर अब शहर की मंडियों पर भी देखा जा रहा है.
लगातार प्याज के भाव बढ़ने से लोगों के घर के बजट पर भी असर पड़ रहा है. व्यापारियों का कहना है कि महाराष्ट्र से आने वाले प्याज का स्टॉक रुका हुआ है जो रुटीन में नहीं आया है. प्याज के भाव 100 रूपये किलो तक भी जा सकते हैं हालांकि 10 से 15 दिन के भीतर प्याज के भाव कम हो सकते हैं.