इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी में वर्षों पुराने मकान का छज्जा अचानक से गिर गया, छज्जा गिरने के कारण 65 वर्षीय बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. पूरे मामले की जानकारी पाकर इंदौर नगर निगम और जूनी इंदौर पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
नगर निगम ने दिया था नोटिस: घटना एक दुकान की है जहां बुजुर्ग सामान लेने दुकान में आया हुआ था इसी दौरान दुकान छज्जा गिर गया. प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि इंदौर नगर निगम में तकरीबन 10 दिन पहले ही अतिक्रमण को लेकर मकान मालिक को नोटिस जारी किया था लेकिन इंदौर नगर निगम के नोटिस का मकान मालिक ने किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं की और आज यह घटना घटित हो गई. गनीमत रही कि इस दौरान वहां पर ज्यादा भीड़ मौजूद नहीं थी नहीं तो घटना और बड़ी हो सकती थी.
Also Read |
लापरवाही में बड़ी घटना: जिस तरह से लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है तो वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है उसको लेकर आने वाले दिनों में मकान मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस प्रकरण भी दर्ज कर सकती है. इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक के बाद एक इस तरह की घटना सामने आ रही है. इसके पहले रामनवमी के दिन बावड़ी ढह जाने के कारण 36 लोगों की मौत जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में ही सामने आई थी.