इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती की उम्र 27 साल बताई जा रही है. युवती पिछले 7 सालों से इंदौर में रह रही थी और नर्सिंग का कोर्स करने के साथ ही एक निजी अस्पताल में नौकरी भी कर रही थी. युवती के परिजन खरगोन जिले के केली के रहने वाले हैं. परिजन पिछले 3 दिनों से ज्योति से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन ज्योति फोन नहीं उठा रही थी. शंका के चलते परिजनों ने अपने रिश्तेदार को युवती के घर भेजा तो युवती कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली.
बता दें इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं युवती ने किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है. फिलहाल पुलिस प्रारंभिक तौर पर परिजनों के बयान और उसके मोबाइल की जांच पड़ताल के आधार आगे की जांच में जुटी गई है.