इंदौर। नारकोटिक्स विभाग ने ऑनलाइन नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान में बॉलीवुड के कलाकार, के साथ ही तकरीबन एक लाख लोग जुड़ेंगे. कोरोना को देखते हुए नारकोटिक्स विभाग ने पहली बार ऑनलाइन नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की थी. उसी के तहत इस तरह का आयोजन किया गया था.
जिसमें वेबीनार शामिल है इसी के साथ ही नारकोटिक्स विंग द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है. साथ ही बताया जा रहा है कि इस ऑनलाइन कैम्पेन में तकरीबन एक लाख से अधिक लोग अभी तक जुड़ चुके हैं, वहीं इसमें कई बॉलीवुड, खेल, कला और समाज सेवा से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होकर युवाओं को नशे से दूर करने के लिए प्रेरित कर रही है और यह ऑनलाइन कैंपेन लगातार जारी रहने की उम्मीद है.
बता दे नारकोटिक्स विभाग के द्वारा पहली बार इस तरह के कैंपेन की शुरुआत की है. शुरुआत में ही यह काफी सफल होते नजर आ रहा है. वहीं इस कैंपेन में बॉलीवुड के संगीतकार और अभिनेता शामिल हैं. इस कैंपेन से जुड़े प्रमुख रूप से कैलाश खेर, मधुर भंडारकर, मुकेश खन्ना शामिल हैं. वहीं खेल जगत से अमर खुरासिया अन्य विभागों की बात करें तो राहत इंदौरी, पदम श्री जनक पलटा भी इस अभियान में शामिल हैं.