इंदौर। चंदन नगर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. जहां पिछले दिनों शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने क्षेत्र के कुछ लोगों को कुरआन की कसम दिलाने का एक वीडियो सामने आया था. वहीं इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. क्षेत्रीय लोगों ने कुरान की कसम खिलाने वालों का विरोध करते हुए चुनाव में सबक सिखाने की बात कर डाली. जिसको लेकर एक बैठक का आयोजन चंदन नगर क्षेत्र में किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के रहवासी एकत्रित हुए.
इंदौर में नगर निगम के चुनाव नजदीक आते ही विरोध भी शुरू हो गया है. चंदन नगर में कांग्रेस पार्टी से जुड़े रफीक खान ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला नदारद दिखे. वहीं विरोधी माने जाने वाले गोलू अग्निहोत्री सहित अन्य नेता इस बैठक में मौजूद थे. इस बैठक के कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं.
क्षेत्र के लोगों ने ऐसे लोगों का कड़ा विरोध किया और कहा कि आने वाले समय में इनका चुनाव में भी विरोध किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर क्षेत्रीय नेता रफीक खान को कांग्रेस पार्टी चुनाव में टिकट नहीं देती है तो रफीक खान को निर्दलीय चुनाव लड़ा जाएगा. साथ ही कांग्रेस के किसी भी उम्मीदवार को क्षेत्रीय रहवासी वोट नहीं देंगे. उसका विरोध करेंगे और महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला का भी विरोध किया जाएगा.
कुरआन की कसम के बाद समाज में है आक्रोश
कांग्रेस के नेताओं ने जिस तरह से कुरआन की कसम चुनाव में जीतने के लिए क्षेत्रीय प्रत्याशियों के साथ ही अन्य लोगों को खिलाई, उसके बाद जिस तरह से उस पूरी बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. उसको देखते हुए समाज के लोगों में नेताओं के खिलाफ काफी आक्रोश है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से धर्म को राजनीति में लाया जा रहा है,आने वाले दिनों में ऐसे लोगों का चुनाव में बहिष्कार भी किया जाएगा.
कांग्रेस का 'सियासी धर्म' हुआ वायरल
कांग्रेस का कुरआन की कसम दिलाने का वीडियो आया था सामने
दरअसल चन्दन नगर में निकाय चुनाव को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां कांग्रेस की ओर से पार्षद की टिकट के दावेदारों को शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने किसी एक के नाम पर टिकट घोषित होने के बाद दूसरे कांग्रेसियों को सहयोग के लिहाज से कुरआन की शपथ दिलाई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया था. कांग्रेस के कार्यक्रम में पार्षद के उम्मदवारों को विनय बाकलीवाल ने कहा था जिसे भी टिकिट मिलेगा. सबको उसकी मदद करना है. इस दौरान शपथ दिलाते हुए बाकलीवाल यह कहते दिख रहे थे कि सभी लोग कुरआन की कसम खाइये, जिसे टिकिट मिलेगा सब उसकी मदद करंगे. साथ ही सब मिलकर महापौर के उम्मीदवार संजय शुक्ला को वोट दिलवाएंगे. जिसके बाद वहां खड़े कुछ लोग इससे नाराज नजर आए.
वीडियो पर कांग्रेस ने दी थी सफाई
वहीं वीडियो वायरल वायरल होने के बाद शाम होते ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल को वीडियो को लेकर सफाई देनी पड़ी थी. उन्होंने कहा कि वीडियो को काट छांट कर वायरल किया गया है. विनय बाकलीवाल ने कहा कि कुरआन को लेकर इस तरह की कोई शपथ नहीं दिलाई गई है. यह सिर्फ कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश की गई है, वे इस वीडियो की निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि वे पुलिस में जाकर इस जांच की भी मांग करेंगे.