इंदौर। नगर निगम ने राजस्व में बढ़ोतरी के लिए टैक्स वसूलने वसूली की मुहिम शुरु की है, नगर निगम के कर्मचारी अब शहर के 85 वार्ड में मौजूद सभी संपत्तियों की जांच कर रहे हैं, ताकि संपत्ति कर की चोरी को पकड़ा जा सके. सही टैक्स वसूली के लिए निगम ने शहर में मौजूद संपत्तियों को नापना शुरू कर दिया है.
नगर निगम छोटी- बड़ी संपत्तियों की जांच करने में जुट गई है, ताकि संपत्ति का सही क्षेत्रफल पता चल सके और सही टैक्स वसूला जा सके. नगर निगम अधिकारियों की मंशा है कि, टैक्स की बढ़ोतरी हो सके, नगर निगम के सहायक राजस्व अधिकारी अपने-अपने इलाकों में संपत्ति की नाप करने का काम करेंगे.
शहर में कई लोग ऐसे हैं, जो संपत्ति का क्षेत्रफल अधिक होने के बावजूद कम टैक्स भरते हैं, नाप के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम करने के आदेश भी दिए गए हैं. दरअसल इंदौर में कई ऐसी संपत्तियां हैं, जिनका वर्षों से सही आकलन नहीं किया गया है, जिसके कारण वे अभी तक पुराने क्षेत्रफल के आधार पर ही टैक्स भर रहे हैं. इस मुहिम से टैक्स वसूली में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है.