ETV Bharat / state

MP Indore : मुरैना में विस्फोट के बाद पुलिस सख्त, घर में जमा किए गए 80 हजार रुपये के पटाखे जब्त, आरोपी गिरफ्तार - 80 हजार रुपये के पटाखे जब्त

मुरैना में विस्फोट के बाद इंदौर पुलिस सख्त है. शहर की सभी थाना पुलिस अवैध तरीके से जमा किए गए पटाखों के खिलाफ मुहिम चला रही है. इसी क्रम में एक घर में जमा किए गए 80 हजार रुपये के पटाखे जब्त किए गए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग जागरूक रहें. अगर अवैध तरीके से कोई पटाखों का भंडारण करता है तो तुरंत सूचित करें. (MP indore Police strict) (Accused arrested) (Explosion in Morena firecrackers) (Firecrackers worth 80 thousand seized)

Firecrackers worth 80 thousand seized
MP Indore मुरैना में विस्फोट के बाद पुलिस सख्त
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 2:41 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:47 PM IST

इंदौर। रहवासी क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए आमजन की जानमाल की सुरक्षा हेतु अवैध रूप से अति ज्वलनशील विस्फोटकों का विक्रय एवं भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी छत्रीपुरा पवन सिंघल को मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर टीम गठित कर अवैध पटाखों वालों पर कार्रवाई की गई. पुलिस को पता चला कि 542 रोड नंबर 25 समाजवादी इंदिरा नगर में एक व्यक्ति ने अपने घर में काफी मात्रा में अति ज्वलनशील विस्फोटक रखे हैं.

Morena Banmore Blast पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, लाखों के पटाखे और बारूद जब्त, कई सलाखों के पीछे भेजे गए

पुलिस ने दबिश देकर जब्त किया विस्फोटक : सूचना की सत्यापन हेतु थाना प्रभारी ने उप निरीक्षक नीलमणि ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर समाजवादी इंदिरा नगर रवाना किया. पुलिस ने आरोपी नितिन उर्फ नंदू राठौर के कब्जे से 80,000 मूल्य के अवैध पटाखे जब्त किए. आरोपी ने अपने घर में काफी मात्रा में विक्रय करने हेतु पटाखों का संग्रहण किया और इस बारे में किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति नहीं ली. (MP indore Police strict) (Accused arrested) (Explosion in Morena firecrackers) (Firecrackers worth 80 thousand seized)

इंदौर। रहवासी क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए आमजन की जानमाल की सुरक्षा हेतु अवैध रूप से अति ज्वलनशील विस्फोटकों का विक्रय एवं भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी छत्रीपुरा पवन सिंघल को मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर टीम गठित कर अवैध पटाखों वालों पर कार्रवाई की गई. पुलिस को पता चला कि 542 रोड नंबर 25 समाजवादी इंदिरा नगर में एक व्यक्ति ने अपने घर में काफी मात्रा में अति ज्वलनशील विस्फोटक रखे हैं.

Morena Banmore Blast पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, लाखों के पटाखे और बारूद जब्त, कई सलाखों के पीछे भेजे गए

पुलिस ने दबिश देकर जब्त किया विस्फोटक : सूचना की सत्यापन हेतु थाना प्रभारी ने उप निरीक्षक नीलमणि ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर समाजवादी इंदिरा नगर रवाना किया. पुलिस ने आरोपी नितिन उर्फ नंदू राठौर के कब्जे से 80,000 मूल्य के अवैध पटाखे जब्त किए. आरोपी ने अपने घर में काफी मात्रा में विक्रय करने हेतु पटाखों का संग्रहण किया और इस बारे में किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति नहीं ली. (MP indore Police strict) (Accused arrested) (Explosion in Morena firecrackers) (Firecrackers worth 80 thousand seized)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.