इंदौर। रहवासी क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए आमजन की जानमाल की सुरक्षा हेतु अवैध रूप से अति ज्वलनशील विस्फोटकों का विक्रय एवं भंडारण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी छत्रीपुरा पवन सिंघल को मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर टीम गठित कर अवैध पटाखों वालों पर कार्रवाई की गई. पुलिस को पता चला कि 542 रोड नंबर 25 समाजवादी इंदिरा नगर में एक व्यक्ति ने अपने घर में काफी मात्रा में अति ज्वलनशील विस्फोटक रखे हैं.
पुलिस ने दबिश देकर जब्त किया विस्फोटक : सूचना की सत्यापन हेतु थाना प्रभारी ने उप निरीक्षक नीलमणि ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर समाजवादी इंदिरा नगर रवाना किया. पुलिस ने आरोपी नितिन उर्फ नंदू राठौर के कब्जे से 80,000 मूल्य के अवैध पटाखे जब्त किए. आरोपी ने अपने घर में काफी मात्रा में विक्रय करने हेतु पटाखों का संग्रहण किया और इस बारे में किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति नहीं ली. (MP indore Police strict) (Accused arrested) (Explosion in Morena firecrackers) (Firecrackers worth 80 thousand seized)