ETV Bharat / state

गजब का है इनका प्रचार! घोड़े पर बैठकर प्रचार करने निकले जीतू पटवारी, पीपीई किट पहने नजर आए संजय शुक्ला के समर्थक - Congress leader Jitu Patwari

Jitu Patwari campaigned in Indore: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही नेता चुनावी रंग में रंगते नर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी जहां घोड़े पर सवार होकर चुनाव प्रचार करते नजर आए. वही संजय शुक्ला के समर्थकों ने पीपीई किट पहनकर प्रचार किया.

Jitu Patwari campaigned sitting on horse
घोड़े पर बैठकर प्रचार करने निकले जीतू पटवारी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 10:16 PM IST

घोड़े पर बैठकर प्रचार करने निकले जीतू पटवारी

इंदौर। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों के प्रचार के कई रंग नजर आ रहे हैं. अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. इंदौर में ही स्थिति यह है कि यहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी प्रचार के लिए तरह-तरह के साधन अपना रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी जहां घोड़े पर प्रचार करते नजर आए. वहीं, संजय शुक्ला के समर्थक पीपीई किट पहनकर प्रचार के दौरान स्वागत करते दिखाई दिये.

कैलाश विजयवर्गीय ने तली पूड़ियां: हाल ही में कैलाश विजयवर्गीय मोटरसाइकिल पर प्रचार करते नजर आए थे. वही एक कार्यक्रम में वे पूड़ी तलते हुए दिखाई दिए. इधर बुरहानपुर के एक प्रत्याशी गधे पर नामांकन भरने पहुंच गए थे. वहीं अधिकांश प्रत्याशी दिनभर अलग-अलग क्षेत्र में पैदल ही प्रचार कर रहे हैं. कई बार ऐसे मौके भी आ रहे हैं कि उन्हें किसी के ट्रैक्टर पर तो किसी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रचार करना पड़ रहा है.

Also Read:

बदल जाता है प्रचार का माहौल: प्रचार के दौरान अधिकांश क्षेत्रों में जहां जिस दल का प्रत्याशी पहुंचता है उसके कार्यकर्ता पहले ही वहां संबंधित दल के झंडे लगवा देते हैं. यही स्थिति प्रचार सामग्री वितरण को लेकर रहती है. प्रत्याशी के आने से पहले उसके समर्थन में मौजूद कार्यकर्ता ही स्वागत से लेकर संवाद का माहौल बनाते चलते हैं. इस दौरान जहां प्रत्याशी का स्वागत होना होता है वहां पूरे जोड़ शोर से ले जाया जाता है. जबकि सामान्य मतदाता वाले क्षेत्रों में प्रत्याशी सामान्य तौर पर प्रचार करते नजर आते हैं. इसके अलावा जब इस क्षेत्र में दूसरे प्रत्याशी का आगमन होता है तो उसके कार्यकर्ता प्रचार की ऐसी ही भूमिका फिर बना देते हैं. जबकि मतदाता भी पहले की तरह ही दूसरे प्रत्याशी को भी सहयोग करने का आश्वासन देकर विदा कर देते हैं.

घोड़े पर बैठकर प्रचार करने निकले जीतू पटवारी

इंदौर। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों के प्रचार के कई रंग नजर आ रहे हैं. अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. इंदौर में ही स्थिति यह है कि यहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी प्रचार के लिए तरह-तरह के साधन अपना रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी जहां घोड़े पर प्रचार करते नजर आए. वहीं, संजय शुक्ला के समर्थक पीपीई किट पहनकर प्रचार के दौरान स्वागत करते दिखाई दिये.

कैलाश विजयवर्गीय ने तली पूड़ियां: हाल ही में कैलाश विजयवर्गीय मोटरसाइकिल पर प्रचार करते नजर आए थे. वही एक कार्यक्रम में वे पूड़ी तलते हुए दिखाई दिए. इधर बुरहानपुर के एक प्रत्याशी गधे पर नामांकन भरने पहुंच गए थे. वहीं अधिकांश प्रत्याशी दिनभर अलग-अलग क्षेत्र में पैदल ही प्रचार कर रहे हैं. कई बार ऐसे मौके भी आ रहे हैं कि उन्हें किसी के ट्रैक्टर पर तो किसी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर प्रचार करना पड़ रहा है.

Also Read:

बदल जाता है प्रचार का माहौल: प्रचार के दौरान अधिकांश क्षेत्रों में जहां जिस दल का प्रत्याशी पहुंचता है उसके कार्यकर्ता पहले ही वहां संबंधित दल के झंडे लगवा देते हैं. यही स्थिति प्रचार सामग्री वितरण को लेकर रहती है. प्रत्याशी के आने से पहले उसके समर्थन में मौजूद कार्यकर्ता ही स्वागत से लेकर संवाद का माहौल बनाते चलते हैं. इस दौरान जहां प्रत्याशी का स्वागत होना होता है वहां पूरे जोड़ शोर से ले जाया जाता है. जबकि सामान्य मतदाता वाले क्षेत्रों में प्रत्याशी सामान्य तौर पर प्रचार करते नजर आते हैं. इसके अलावा जब इस क्षेत्र में दूसरे प्रत्याशी का आगमन होता है तो उसके कार्यकर्ता प्रचार की ऐसी ही भूमिका फिर बना देते हैं. जबकि मतदाता भी पहले की तरह ही दूसरे प्रत्याशी को भी सहयोग करने का आश्वासन देकर विदा कर देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.