इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को प्रत्याशी बनाया है. वह क्षेत्र में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं. टिकट की घोषणा होते ही वह कार्यकर्ताओं से लगातार मुलाकात करने के साथ ही विभिन्न समाजों को भी साधने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कैलाश विजयवर्गीय ने जैन समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की.
कमलनाथ की आलोचना की : विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्षेत्र क्रमांक एक मेरे लिए नया नहीं है. मेरे यहां पर सभी परिचित हैं. निश्चित तौर पर भाजपा यहां से जीत दर्ज करेगी तो वहीं उज्जैन की घटना को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि एमपी में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति कई प्रदेशों से बेहतर है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलनाथ के पास हेलिकॉप्टर है, उन्हें महिला संबंधी अपराध के मामले में राजस्थान भी जाना चाहिए.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी : कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि कांग्रेस के पास 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी ही नहीं हैं. जिसके कारण उनकी टिकट घोषित नहीं हो रही है. वहीं राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर उनका कहना है कि कोई असर नहीं पड़ेगा. विजयवर्गीय ने कहा पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अपने वादे पूरे नहीं किए और जनता इस बार कांग्रेस को जरूर सबक सिखाएगी. मध्यप्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी ही सरकार बनाएगी. कांग्रेस तो हताशा से गुजर रही है.