इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एटीएम लूटने की घटना सामने आई है. बदमाश कितने पैसे लूटकर ले गए, फिलहाल यह बात साफ नहीं हो पाई है. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के राजीव आवास विहार की है. जहां बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को खोलकर रूपए उड़ा ले गए. देर रात हुई इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, तो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि बदमाशों ने मशीन को खोलकर पैसे निकाले हैं, लेकिन कितने पैसे निकाले गए हैं. इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. बैंक खुलने के बाद ही इसकी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी.
घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने शहर में कई जगह चेकिंग प्वाइंट लगाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है. बता दें कि यहां एटीएम पर गार्ड भी नहीं रहता है. आशंका है कि बदमाशों ने रेकी करके वारदात को अंजाम दिया था. यहां एटीएम पर गार्ड भी नहीं रहता है. इन्हीं सब बिंदुओं को जोड़कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.