इंदौर। लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा दो दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे. मंत्री सकलेचा ने शहर के कई उद्योगपतियों और आईटी कंपनी के लोगों से मुलाकात की. बाद में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसजीएसआईटीएस पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों और प्रबंधकीय लोगों से चर्चा की.
एसजीएसआईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज स्टार्टअप और इनोवेशन को लेकर कॉलेज द्वारा उठाए जा रहे महत्वकांक्षी कार्यों को लेकर कॉलेज के निर्देशक और डीन से मंत्री ने चर्चा की. एसजीएसआईटीएस कॉलेज में द्वारा तैयार किए गए पॉलिसी का मंत्री ने विमोचन किया. साथ ही मंत्री ने कॉलेज के विभिन्न लैब तकनीकी उपकरणों का निरीक्षण भी किया.
नए रोजगार उत्पन्न करने वाले युवाओं पर करना है फोकस
मंत्री सकलेचा ने कहा कि प्रदेश को ज्यादा से ज्यादा नौकरी देने वाले और नए रोजगार को उत्पन्न करने वाले युवाओं पर ज्यादा फोकस करना है. इसी के लिए कई नए-नए स्टार्टअप और युवाओं के ऐसे प्रोजेक्ट पर फोकस किया जा रहा है. एजुकेशन युवा नौकरी की तलाश करने वाला नहीं बल्कि प्रदेश में नौकरी देने वाला युवा बने. जिससे प्रदेश भी आत्मनिर्भर बन सके.
प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ युवाओं को नौकरी की अपेक्षा रोजगार देने वाला बनाने को लेकर विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं. जिसके लिए अलग-अलग इंडस्ट्री के सभी पदाधिकारी और प्रोफेशनल के साथ बैठक की जा रही है. जिससे उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके और उनके सुझावों पर सरकार आने वाले दिनों में काम कर सके.