इंदौर। जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. बाणगंगा थाना क्षेत्र में स्थ्ति भागीरथपुरा की एक आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक के पास से दो लाख 50 हजार से भरा बैग बदमाशों ने लूट लिया. आरोपी इतने शातिर थे, कि उनकी तस्वीर सीसीटीवी में न आए, इसके लिए उन्होंने बिजली बंद दी. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
2,50,000 से भरा बैग लेकर फरार हो गए बदमाश
पीड़ित ने बताया कि उसकी आइसक्रीम की फैक्ट्री है. यहां सात कर्मचारी काम करते हैं. सुबह 4 बजे कर्मचारी चले गए थे. गार्ड सुबह 10 से रात 10 बजे तक ही रहता है. इसी बीच देर रात तक लाइट नहीं आई, तो उसे शंका हुई, और वह शटर के पास आया. उसने देखा कि दो नकाबपोश बदमाश वहां खड़े हैं. विरोध करने पर नकाबपोशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. बदमाशों ने फिर 2,50,000 से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
कैमरा बंद होने से घटना नहीं हुई कैद
पुलिस ने बताया कि शाम को मामले की रिपोर्ट लिखी गई. फैक्ट्री में 16 कैमरे लगे हैं. पास में ही सर्वेंट क्वार्टर है. वहां से लुटेरे अंदर घुसे और सबसे पहले बिजली की मेन लाइन बंद कर दी. कैमरे बंद होने के कारण रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई. जिस जगह से वह अंदर घुसे थे, वहां पर कैमरा नहीं था. पीड़ित के मुताबिक बदमाश बोल चाल से इंदौर के लग रहे थे.
अनूपपुर: बुजुर्ग दंपत्ति बने बदमाशों का निशाना, 20 हजार की लूट
फिलहाल मामले में पुलिस आरोपियों कि तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि वह जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लेंगे.