ETV Bharat / state

MDMA ड्रग केस अपडेटः मुख्य आरोपी वेद प्रकाश के हैदराबाद स्थित ठिकानों पर दबिश - क्राइम ब्रांच

इंदौर MDMA ड्रग मामला उलझता ही जा रहा है. क्राइम ब्रांच आरोपियों के कनेक्शन तलाशने में जुटी हुई है. मुख्य आरोपी वेदप्रकाश व्यास के हैदराबाद स्थित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.

MDMA drug case update
MDMA ड्रग केस अपडेट
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 4:34 PM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच एमडीएमए ड्रग्स मामले की तह तक पहुंचने में लगी हुई है. लेकिन ड्रग्स के इस कुएं की गहराई का अभी तक साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है. गुत्थी और उलझती जा रही है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले के सरगना वेदप्रकाश के हैदराबाद स्थित ठिकानों पर दबिश दी है. पिछले दो दिनों से क्राइम ब्रांच हैदराबाद में डेरा डाले हुए है. इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स तैयार कराने वाले फार्मा कारोबारी वेदप्रकाश व्यास के बंगले और फार्मा कंपनी की तलाशी ली गई. लेकिन ड्रग्स का स्टॉक नहीं मिला.

MDMA ड्रग केस अपडेट

एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर के मुताबिक, आशंका है कि वेदप्रकाश के हैदराबाद में कुछ बड़े ड्रग माफिया से संपर्क हैं. इन्हें एमडीएमए ड्रग्स तैयार करने के लिए कौन केमिकल सप्लाई करता था, इसकी पड़ताल जारी है. आरोपियों को 13 जनवरी तक रिमांड में लिया गया है.

प्रदेश में स्टॉक खपाने की तैयारी

एएसपी ने बताया कि वेद प्रकाश की फैक्टरी में काम करने वाले मैनेजर, सुपरवाइजर और कर्मचारियों के बयान व खातों की जांच की जा रही है. वहीं आरोपियों दक्षिण अफ्रीका एमडीएमए भेजने के मामले की लिंक का भी पता लगाया जा रहा है.70 करोड़ की एमडी ड्रग्स इंदौर और एमपी के ही प्रमुख शहरों में खपाने की तैयारी थी.

ड्रग वाली आंटी केस से जुड़े तस्करों से भी संबंध

आरोपी ड्रग्स ग्लूकोज के पैकेट में भरकर भी लाते थे. वहीं ड्रग्स पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच ने रईस नाम के ऐसे तस्कर की मदद ली, जिसका पूरा परिवार शहर में कई सालों से ड्रग्स का अवैध धंधा करता है. आरोपी का ड्रग वाली आंटी मामले में भी नाम आया था.

इनामी आरोपी रईस का क्राइम ब्रांच में आना-जाना

ये भी सामने आया है कि रईस नाम का आरोपी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के न सिर्फ संपर्क में है, बल्कि क्राइम ब्रांच थाने में बेखौफ आना-जाना भी है, जबकि इस आरोपी को विजय नगर पुलिस ने अपने यहां दर्ज एक केस में आरोपी बना रखा है. रईस पर पहले ही पांच हजार रुपए का इनाम है.

इंदौर में सागर जैन और आंटी से भी बड़े तस्कर हैं पांचों

शहर में युवाओं की रगों में कोकीन और एमडीएमए जैसे ड्रग्स का जहर घोलने वाले सागर जैन से भी बड़े तस्करों की पुलिस को जानकारी मिली है. ये वे तस्कर हैं, जिनके नाम हाल ही में गिरफ्तार पैडलर्स, आंटी और उससे जुड़े लोगों से पुलिस को पता चले हैं. इनमें से पांच आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम घोषित किया है. इनमें सबसे बड़े ड्रग्स तस्कर रईस, फयाज, अदनान, जुनैद और नियाज की तलाश है. इसके अलावा आंटी के बेटे यश, पश्चिम क्षेत्र में सक्रिय गोल्डी, सागर के भाई कपिल के पीछे भी टीमें लगी हैं.

ड्रग वाली आंटी के खाते में मिले 40 लाख रूपए

युवाओं को कोकीन व एमडी एमए का नशा देने वाली ड्रग्स वाली आंटी के बैंक खातों में 40 लाख से ज्यादा रुपयों की जानकारी मिली है. वह अपने बेटे यश के लिए जो लग्जरी कारें खरीदती थी, उसकी किस्त आंटी के खातों में अलग-अलग अकाउंट नंबर से आए रुपयों से भरी जा रही थीं. कुछ किस्तें जो कि एक से दो लाख तक की भरी गई हैं, उनके खातों की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. पुलिस को कुछ ऐसे लोगों की जानकारी मिली है, जिन्होंने फरारी में यश जैन की मदद की है, उन्हें भी पुलिस सह आरोपी बनाएगी.

क्या है MDMA ?

हाई प्रोफाइल पार्टीज में MDMA ड्रग्स बड़े पैमाने पर लिया जाता है. इसे पार्टी ड्रग्स भी कहते हैं. शॉर्ट फॉर्म में इसे MD कहा जाता है. पार्टी के हिसाब से इसका दाम तय होता है. इस ड्रग की इंटनेशनल मार्केट में बड़े स्तर पर तस्करी होती है. MDMA यानि मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन को आमतौर पर एक्सटेसी भी कहा जाता है. ये उत्साहित करने, भ्रामक स्थितियां पैदा करने, शक्ति और सुकून महसूस कराने का काम करती है.

इंदौर। क्राइम ब्रांच एमडीएमए ड्रग्स मामले की तह तक पहुंचने में लगी हुई है. लेकिन ड्रग्स के इस कुएं की गहराई का अभी तक साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है. गुत्थी और उलझती जा रही है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले के सरगना वेदप्रकाश के हैदराबाद स्थित ठिकानों पर दबिश दी है. पिछले दो दिनों से क्राइम ब्रांच हैदराबाद में डेरा डाले हुए है. इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स तैयार कराने वाले फार्मा कारोबारी वेदप्रकाश व्यास के बंगले और फार्मा कंपनी की तलाशी ली गई. लेकिन ड्रग्स का स्टॉक नहीं मिला.

MDMA ड्रग केस अपडेट

एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर के मुताबिक, आशंका है कि वेदप्रकाश के हैदराबाद में कुछ बड़े ड्रग माफिया से संपर्क हैं. इन्हें एमडीएमए ड्रग्स तैयार करने के लिए कौन केमिकल सप्लाई करता था, इसकी पड़ताल जारी है. आरोपियों को 13 जनवरी तक रिमांड में लिया गया है.

प्रदेश में स्टॉक खपाने की तैयारी

एएसपी ने बताया कि वेद प्रकाश की फैक्टरी में काम करने वाले मैनेजर, सुपरवाइजर और कर्मचारियों के बयान व खातों की जांच की जा रही है. वहीं आरोपियों दक्षिण अफ्रीका एमडीएमए भेजने के मामले की लिंक का भी पता लगाया जा रहा है.70 करोड़ की एमडी ड्रग्स इंदौर और एमपी के ही प्रमुख शहरों में खपाने की तैयारी थी.

ड्रग वाली आंटी केस से जुड़े तस्करों से भी संबंध

आरोपी ड्रग्स ग्लूकोज के पैकेट में भरकर भी लाते थे. वहीं ड्रग्स पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच ने रईस नाम के ऐसे तस्कर की मदद ली, जिसका पूरा परिवार शहर में कई सालों से ड्रग्स का अवैध धंधा करता है. आरोपी का ड्रग वाली आंटी मामले में भी नाम आया था.

इनामी आरोपी रईस का क्राइम ब्रांच में आना-जाना

ये भी सामने आया है कि रईस नाम का आरोपी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के न सिर्फ संपर्क में है, बल्कि क्राइम ब्रांच थाने में बेखौफ आना-जाना भी है, जबकि इस आरोपी को विजय नगर पुलिस ने अपने यहां दर्ज एक केस में आरोपी बना रखा है. रईस पर पहले ही पांच हजार रुपए का इनाम है.

इंदौर में सागर जैन और आंटी से भी बड़े तस्कर हैं पांचों

शहर में युवाओं की रगों में कोकीन और एमडीएमए जैसे ड्रग्स का जहर घोलने वाले सागर जैन से भी बड़े तस्करों की पुलिस को जानकारी मिली है. ये वे तस्कर हैं, जिनके नाम हाल ही में गिरफ्तार पैडलर्स, आंटी और उससे जुड़े लोगों से पुलिस को पता चले हैं. इनमें से पांच आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम घोषित किया है. इनमें सबसे बड़े ड्रग्स तस्कर रईस, फयाज, अदनान, जुनैद और नियाज की तलाश है. इसके अलावा आंटी के बेटे यश, पश्चिम क्षेत्र में सक्रिय गोल्डी, सागर के भाई कपिल के पीछे भी टीमें लगी हैं.

ड्रग वाली आंटी के खाते में मिले 40 लाख रूपए

युवाओं को कोकीन व एमडी एमए का नशा देने वाली ड्रग्स वाली आंटी के बैंक खातों में 40 लाख से ज्यादा रुपयों की जानकारी मिली है. वह अपने बेटे यश के लिए जो लग्जरी कारें खरीदती थी, उसकी किस्त आंटी के खातों में अलग-अलग अकाउंट नंबर से आए रुपयों से भरी जा रही थीं. कुछ किस्तें जो कि एक से दो लाख तक की भरी गई हैं, उनके खातों की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है. पुलिस को कुछ ऐसे लोगों की जानकारी मिली है, जिन्होंने फरारी में यश जैन की मदद की है, उन्हें भी पुलिस सह आरोपी बनाएगी.

क्या है MDMA ?

हाई प्रोफाइल पार्टीज में MDMA ड्रग्स बड़े पैमाने पर लिया जाता है. इसे पार्टी ड्रग्स भी कहते हैं. शॉर्ट फॉर्म में इसे MD कहा जाता है. पार्टी के हिसाब से इसका दाम तय होता है. इस ड्रग की इंटनेशनल मार्केट में बड़े स्तर पर तस्करी होती है. MDMA यानि मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन को आमतौर पर एक्सटेसी भी कहा जाता है. ये उत्साहित करने, भ्रामक स्थितियां पैदा करने, शक्ति और सुकून महसूस कराने का काम करती है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.