इंदौर। जिले की मांगलिया पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. ये सभी नकली पुलिसकर्मी बनकर वाहन चालकों से पैसे मांगते थे. फिलहाल आरोरियों से लगातार पूछताछ जारी है.
शिप्रा थाना पुलिस ने जिन तीन फर्जी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है, वह मांगलिया इलाके के निवासी है. वन विभाग के नाके पर पुलिसकर्मी की वर्दी पहनकर आने जाने वाले वाहक चालकों से अवैध वसूली करने का काम कर रहे थे. पुलिस को आशंका है कि इस पूरे घटनाक्रम में वन विभाग के कर्मचारियों की भी मिलीभगत हो सकती है, क्योंकि यहां पर वन विभाग के कर्मचारी की तैनाती रहती है.
बताया जा रहा है कि वन विभाग के कर्मचारियों ने इन्हें अवैध वसूली के लिए लगा रखा था. यही कारण है कि इन आरोपियों को पुलिस की वर्दी पहना कर खड़ा कर दिया जाता था, जब इसकी जानकारी मांगलिया चौकी प्रभारी को लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर इसकी तस्दीक की. जब वहां मौजूद तीन नकली पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई, तो मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.