इंदौर। काशी विश्वनाथ को महाकाल से जोड़ने वाली महाकाल एक्सप्रेस आज सुबह 8 बजकर दस मिनट पर इंदौर स्टेशन पर पहुंची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो लिंक के माध्यम से इस ट्रेन को वाराणसी से रवाना किया, जो उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंची है. इस ट्रेन में देश के तीनों ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने वाले यात्रियों को 10 लाख रूपये का सुरक्षा बीमा भी दिया गया है.
आईआरसीटीसी द्वारा संचालित की जा रही प्रदेश की पहली निजी रेल सेवा के निमित्त शुरुआत 20 फरवरी से होगी. इसके लिए इंदौर समेत वाराणसी स्टेशन पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इंदौर में ट्रेन पांच नंबर स्टेशन पर पहुंची है. फिलहाल ट्रेन में रिटर्निंग स्टाफ है. जिसका ढोल नगाड़ों के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है.