इंदौर। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाने के सामने एक होल्डिंग पर विक्षिप्त युवक ने चढ़कर जमकर हंगामा मचाया इस दौरान वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने उसके वीडियो बनाएं. विक्षिप्त युवक जिस तरह से वहां पर हंगामा कर रहा था उसको देखने के लिए काफी संख्या में वहां पर भीड़ भी लग गई. विक्षिप्त युवक पूरी तरीके से नग्न अवस्था में था. जीआरपी पुलिस एवं दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर युवक को नीचे उतार कर समझाकर छोड़ दिया. (Indore mad naked youth climbs on holding)
एमपी के दमोह में बिजली के तारों पर स्टंट करता नजर आया मानसिक विक्षिप्त युवक, डायल 100 ने उतारा नीचे
दमकल विभाग की मदद से जीआरपी ने उतारा नीचेः जानकारी के अनुसार मामला इंदौर के जीआरपी थाने के सामने का है. जीआरपी थाने के पास में ही इंदौर रेलवे स्टेशन भी मौजूद है. जीआरपी थाने के सामने एक होर्डिंग लगा हुआ था. वहां पर अचानक एक विक्षिप्त युवक उस हाेर्डिंग पर चढ़ गया और जमकर हंगामा करने लगा. इस दौरान वहां पर मौजूद जीआरपी थाने के पुलिसकर्मियों ने उक्त युवक की हरकतों को देखा तो पूरे मामले की सूचना दमकल विभाग की टीम को भी दी. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और विक्षिप्त युवक को जीआरपी पुलिस की मदद से नीचे उतारा और समझाइश देकर छोड़ दिया. युवक पूरी तरीके से नग्न अवस्था में था, जिसके कारण वहां पर जाम की स्थिति बन गई थी. उसका हंगामा देखने के लिए इंदौर रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के साथ साथ वहां से गुजरने वाले लोग भी जमा हो गए और उसका वीडियो भी बनाते रहे. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां पर लग गई. (GRP brought down with help of fire department)