इंदौर। शहर में धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में, छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस ने 61 लाख से संबंधित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
बता दें, यह पूरा मामला शक्कर से संबंधित है शक्कर के लेनदेन के मामले में एक पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत छोटी ग्वालटोली पुलिस को की थी और छोटी ग्वालटोली पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल कर 61 लाख की ठगी का केस दर्ज किया है. वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जिस व्यक्ति ने 61 लाख की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया, वह मुंबई का रहने वाला है.
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 28 पेटी अवैध शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
फ़िलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.