ETV Bharat / state

खासगी ट्रस्ट मामले में शिकायतकर्ता के वकील ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई लड़ने को तैयार - lawyer Raghavendra Singh Bais

खासगी ट्रस्ट मामले में शिकायतकर्ता के वकील राघवेंद्र सिंह बैस ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जाने की उनकी भी तैयारी पूरी है.

Lawyer Raghavendra Singh Bais
वकील राघवेंद्र सिंह बैस
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:08 PM IST

इंदौर। पिछले दिनों इंदौर हाई कोर्ट में खासगी ट्रस्ट को लेकर एक बड़ा फैसला दिया था. हाईकोर्ट ने फैसला देते हुए कहा था, कि खासगी ट्रस्ट ने जितनी भी संपत्तियों में बदलाव कर उन्हें बेचा है, उन सभी मामलों की जांच की जाए और उनके मामलों को शून्य कर दिया जाए. वहीं इस पूरे फैसलों को लेकर लगातार एजेंसियां जांच में जुटीं हुईं हैं.
वहीं खासगी ट्रस्ट इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख करने वाला है. सन 2012 से खासगी ट्रस्ट के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे विजय सिंह पाल के वकील राघवेंद्र सिंह बैस ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि खासगी ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने संपत्तियों को खुर्द-बुर्द करने का काम किया है.

वकील राघवेंद्र सिंह बैस

राघवेंद्र सिंह बैस ने कहा कि विजय पाल सिंह ने कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी है. जिसका परिणाम है कि हाईकोर्ट ने ये फैसला दिया है. इस फैसले से धनगर समाज और लोगों में खुशी का माहौल है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह से खासगी ट्रस्ट हाई कोर्ट के फैसला को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाला है, उसी तरह हमारी भी सुप्रीम कोर्ट जाने की पूरी तैयारी है.

उन्होंने कहा कि जो भी दस्तावेज हमने इंदौर हाईकोर्ट के सामने रखे थे. वही दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट में भी रखे जाएंगे. हमें विश्वास है कि देश का सर्वोच्च न्यायालय भी हमारे पक्ष में फैसला सुनाएगा. खासगी ट्रस्ट के खिलाफ शिकायतकर्ता विजय पाल सिंह ने एक लंबी लड़ाई लड़ी और महज 1 घाट से इस पूरे मामले की शुरुआत हुई थी.धीरे-धीरे इस पूरे मामले में कई नए खुलासे हो रहे हैं.

इंदौर। पिछले दिनों इंदौर हाई कोर्ट में खासगी ट्रस्ट को लेकर एक बड़ा फैसला दिया था. हाईकोर्ट ने फैसला देते हुए कहा था, कि खासगी ट्रस्ट ने जितनी भी संपत्तियों में बदलाव कर उन्हें बेचा है, उन सभी मामलों की जांच की जाए और उनके मामलों को शून्य कर दिया जाए. वहीं इस पूरे फैसलों को लेकर लगातार एजेंसियां जांच में जुटीं हुईं हैं.
वहीं खासगी ट्रस्ट इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख करने वाला है. सन 2012 से खासगी ट्रस्ट के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे विजय सिंह पाल के वकील राघवेंद्र सिंह बैस ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि खासगी ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने संपत्तियों को खुर्द-बुर्द करने का काम किया है.

वकील राघवेंद्र सिंह बैस

राघवेंद्र सिंह बैस ने कहा कि विजय पाल सिंह ने कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी है. जिसका परिणाम है कि हाईकोर्ट ने ये फैसला दिया है. इस फैसले से धनगर समाज और लोगों में खुशी का माहौल है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह से खासगी ट्रस्ट हाई कोर्ट के फैसला को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाला है, उसी तरह हमारी भी सुप्रीम कोर्ट जाने की पूरी तैयारी है.

उन्होंने कहा कि जो भी दस्तावेज हमने इंदौर हाईकोर्ट के सामने रखे थे. वही दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट में भी रखे जाएंगे. हमें विश्वास है कि देश का सर्वोच्च न्यायालय भी हमारे पक्ष में फैसला सुनाएगा. खासगी ट्रस्ट के खिलाफ शिकायतकर्ता विजय पाल सिंह ने एक लंबी लड़ाई लड़ी और महज 1 घाट से इस पूरे मामले की शुरुआत हुई थी.धीरे-धीरे इस पूरे मामले में कई नए खुलासे हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.