इंदौर। एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ कुछ क्वालिटी टाइम गुजारने के बाद इंदौर से मुंबई लौट गईं. सोमवार को वो इंदौर से मुंबई रवाना हुईं (Katrina spotted at Indore airport). बता दें कि कटरीना विक्की कौशल से मिलने 7 जनवरी की रात इंदौर आईं थी. सोमवार सुबह मुंबई वापसी के दौरान कटरीना ब्लैक पैंट, स्नीकर्स के साथ पिंक स्वेटशर्ट में स्पॉट हुईं. हाई पोनीटेल में बंधे बालों के साथ वो ऑफ-ड्यूटी लुक में नजर आईं. चेहरे पर व्हाइट कलर का मास्क और फेस शील्ड भी थी.
![Katrina spotted at Indore airport](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14210278_th.jpeg)
सोमवार को मुंबई वापस लौट गईं कटरीना कैफ.
![spent time with hubby vicky kausha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14210278_thsds.jpg)
पति विक्की कौशल के साथ समय बीताने के लिए 7 जनवरी को ही आईं थी इंदौर, दोनों ने साथ में मनाई लोहड़ी.
![spent time with hubby vicky kausha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14210278_tha.jpeg)
रविवार को बेडरूम से ली सेल्फी को किया था पोस्ट.
![spent time with hubby vicky kausha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14210278_taa.jpeg)
बता दें कि विक्की कौशल इन दिनों इंदौर में लुकाछुपी-2 फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
![spent time with hubby vicky kausha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14210278_thaa.jpeg)