इंदौर। शहर से प्लास्टिक को पूरी तरह से खत्म करने के लिए नगर निगम ने अपनी कवायद शुरू कर दी है. नगर निगम ने प्लास्टिक की थैलियों को शहर से पूरी तरह से हटाने के लिए अब पौधों को भी गोबर के गमलों में देना शुरू किया है, जिससे कि शहर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.
इंदौर नगर निगम लगातार पर्यावरण को सहजने के उद्देश्य से काम कर रहा है, इसी कड़ी में इंदौर नगर निगम ने अपनी नर्सरी में तैयार होने वाले पौधों में प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल को पूरी तरीके से बंद करने का निर्णय लिया है. जिसके विकल्प के रूप में गोबर से बने गमलों का इस्तेमाल किया जाएगा.
यानि कि अब नगर निगम की नर्सरी को पूर्ण रूप से प्लास्टिक फ्री बनाने के उद्देश्य से गोबर से बने गमलों का उपयोग किया जाएगा. ताकि उसका इस्तेमाल पौधों में खाद के रूप में हो सके. इसके लिए नगर निगम शहर की निजी नर्सरियों से भी चर्चा कर रहा है और उन नर्सरियों में भी प्लास्टिक की थैली में दिए जाने वाले पौधों को गोबर के गमलों में देने की शुरूआत करने के लिए प्रेरित कर रहा है.
इससे पहले इंदौर नगर निगम की सभी नर्सरी में प्लास्टिक की थैलियों में पौधे दिए जाते थे. कई बार लोगों को जानकारी ना होने की वजह से इन प्लास्टिक की थैलियों सहित ही पौधारोपण कर दिया जाता था. अब गोबर के गमलों सहित पौधे लगाने से यह गमले खाद का काम भी करेंगे.