इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र के पालदा रोड पर नकली खाद, बीज के मामले का खुलासा किया था. अधिकारियों के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस की पूछताछ में ललित उर्फ प्रिंस द्विवेदी का नाम सामने आया था. आरोपी फरारी के दौरान भी लगातार कीटनाशक दवा और खाद की सप्लाई कर रहा था. आरोपी ललित और प्रिंस की गिरफ्तारी के बाद उसके साथी अभिषेक दुबे के गोडाउन पर भी छापामार कार्रवाई की गई, जहां से 700 बोरी नकली खाद्य और प्रतिबंधित कीटनाशक दवाई बरामद की.
खाद की कीमत 40 लाख रुपए : खाद की कीमत लगभग ₹40 लाख रुपए बताई जा रही है. ये लोग ब्रांडेड खाद कंपनियों की इफको और यूपीएल कंपनियों के नाम पर पैकिंग कर रहे थे और बाजार में बेच रहे थे. किसानों और सरकार को राजस्व का आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे थे. फिलहाल पुलिस ललित उर्फ प्रिंस द्विवेदी और उसके साथी अभिषेक दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था. इस गिरोह से अन्य और भी सदस्यों की जानकारी पुलिस जुटा रही है. शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी का कहा है कि अभी और लोग भी इस मामले में पकड़े जाएंगे.