इंदौर। इंदौर में राहुल गांधी के भारत जोड़ो छोड़ यात्रा जल्द ही प्रवेश करने वाली है. यात्रा में जहां देश और प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है, तो वहीं पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ रहने की संभावना है. ऐसे में पूर्व में निर्धारित हुए कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी राजमोहल्ला स्थित खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम कर सकते है, इस दौरान अगर राहुल गांधी कमलनाथ को अपने साथ खालसा स्टेडियम लेकर जाते है, तो ऐसे में सिख समाज में उनका विरोध करने और काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी है.
इसलिए है सिखों की नाराजगी: गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर इंदौर प्रवास के दौरान कमलनाथ खालसा स्टेडियम में सजे विषय दीवान पर माथा टेकने गए थे, जिसके बाद से ही शहर में सिख समाज के कुछ लोगों ने 84 के दंगों का हवाला देते हुए, कमलनाथ के वहां जाने का विरोध किया था. वहीं अब एक बार फिर से यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) के साथ कमलनाथ के खालसा स्टेडियम जाने की संभावित सूचना पर सिख समाज और बीजेपी ने उनके विरोध करने का फैसला किया है. इस मामले को लेकर एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व शहर उपाध्यक्ष और सिख समाज के पदाधिकारी द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी खालसा स्टेडियम में आते हैं और उनके साथ कमलनाथ भी मौजूद रहते हैं और ऐसे में राहुल गांधी को उनके विरोध का सामना करना पड़ेगा, जिसमें समाज के लोगों के द्वारा राहुल गांधी को भी विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाए जाएंगे.