इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां मस्ती मजाक में 2 युवक जल गए. दरअसल नाबालिग 4 दोस्त एक साथ घर पर फिल्म देख रहे थे. इस बीच 4 युवकों ने मजाक-मस्ती के साथ ही इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने को लेकर सैनिटाइजर डालकर आग लगाने का वीडियो बनाया. इसी दौरान 2 दोस्त इस भीषण आग की चपेट में आ गए, जिसमें 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं दूसरे के हाथों में आग लग गई है. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खेल-खेल में लगी आग: हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित नाबालिग 4 दोस्त घर पर बैठकर फिल्म देख रहे थे. तभी वहां पर मौजूद 1 दोस्त ने मजाक मस्ती में घर में रखा सैनिटाइजर 2 दोस्त पर डाल दिया. इसके बाद पास में रखी माचिस की तीली जला कर उन पर फेंक दिया. इसके कारण 2 नाबालिग युवक आग की चपेट में आ गए. इस हादसे में 1 युवक की हाथों पर आग लग गई थी, जिसे उसने तुरंत बुझा लिया. लेकिन दूसरे युवक द्वारा नायलॉन कपड़े की शर्ट पहनी हुई थी, जिसके कारण कपड़े उसके शरीर से चिपक गया.
पढ़ें ये भी खबरें... |
मामले की जानकारी में जुटी पुलिस: पुलिस ने इस मामले में नाबालिग पीड़ित युवकों की शिकायत पर जलाने वाले युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह भी बात सामने आ रही है कि चारों दोस्त घर पर बैठकर फिल्म देखने के दौरान संबंधित इंस्टाग्राम पर एक रील भी बना रहे थे और उसी दौरान यह पूरा घटनाक्रम घटित हो गया.