इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन का मंगलवार को तीसरा और अंतिम दिन है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मेलन के समापन दिवस पर इंदौर पहुंची, जहां उन्होंने सम्मेलन में शामिल प्रवासी भारतीयों का सम्मान भी किया. इसमें शामिल होने के लिए विभिन्न देशों के प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंचे थे(Indore nri enjoy in zoological museum). सम्मेलन में शामिल होने के साथ ही प्रवासी भारतीय शहर के विभिन्न स्थलों पर भी पहुंचे और हर जगह का लुत्फ उठाया. प्रवासी भारतीयों के आगमन को देखते हुए शहर के सभी प्रमुख स्थलों पर विशेष साज-सज्जा की गई है और विशेष तैयारियां की गई है.
पक्षी विहार आया पसंद: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने दुबई से पहुंचा एक दल मंगलवार को भ्रमण के लिए शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय पहुंचा(Indore pravasi bharatiya sammelan). दुबई से आए स्कूली छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने जू में मस्ती की और यहां स्थित स्नेक हाउस, पक्षी विहार देखा. पक्षी विहार में पक्षियों के बारे में जानकारी को लेकर छात्र काफी उत्साहित नजर आए. इसके पहले दिन प्रवासी भारतीयों ने इंदौर के व्यंजनों के स्वाद को चखा था और उसकी खूब तारीफ की थी. प्रवासी भारतीय अपने साथ यहां का फेमस सेव नमकीन लेकर दुबई जाएंगे.
जानवरों को लेकर है अच्छा माहौल: प्रवासी भारतीयों के जू में पहुंचने को लेकर प्रबंधन द्वारा विशेष तैयारियां की गई थी. यहां पहुंचने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए गाइड की व्यवस्था की गई थी. वहीं उन्हें घुमाने के दौरान जू में मौजूद जानवरों और सुविधाओं की जानकारी भी दी जा रही थी. अब तक प्राणी संग्रहालय में दुबई, मॉरीशस सहित अन्य देशों का दल भमण कर चुका है. यहां पहुंचने वाले प्रवासी बेहद उत्साहित और खुश नजर आए. इंदौर की स्वच्छता को लेकर भी प्रवासी भारतीयों में काफी खुशी नजर आई. उनका कहना है कि इंदौर के लोगों ने बहुत अच्छी मेजबानी की है. वहीं यहां अच्छा माहौल है और स्वच्छता भी बेहद अच्छी है. इससे पहले वे इंदौर के 56 दुकान पर भी गए थे.