इंदौर। भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं तो वहीं बिजली कटौती ने लोगों को और परेशान कर दिया. पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार सुबह से ही बिजली कटौती शुरू कर दी. इससे रहवासियों में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ आक्रोश है. शहरवासियो का कहना है कि कटौती से पहले सूचना मिलनी चाहिए. इसके साथ ही जब बिजली कटौती सुबह से हो तो फिर पानी सप्लाई की व्यवस्था भी बदलनी चाहिए.
कई कॉलोनियों में बिजली गायब : इंदौर भले ही स्वच्छता में देश में पहले पायदान पर हो लेकिन बिजली के मामले में यहां हालत खराब है. पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने बिना सूचना दिए सुबह 6 बजे से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती कर दी. इंदौर के बड़ा गणपति, 60 फीट रोड क्षेत्र की कई कॉलोनियों में अचानक से कटौती कर दी तो वहीं पलासिया लसूड़िया, विजयनगर, क्षेत्र की कई कॉलोनियों में भी अघोषित कटौती कर दी. इस मामले में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि मेंटेनेंस के चलते शटडाउन किया गया है. कंपनी ने बताया कि सुबह 6 से 10 बजे तक बिजली कटौती की गई.
ये खबरें बी पढ़ें... |
सुबह पीने का पानी नहीं मिला : बता दें कि सुबह 6 पानी की सप्लाई होती है. इस कारण लोग पीने का पानी भी नहीं भर पाए. कई जरूरी काम उनके रुक गए हैं. इंदौर में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी भी पड़ रही है. पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जिस तरह से बिना सूचना दिए कटौती की जाती है, उससे रहवासियों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि कटौती से पहले सूचना देनी चाहिए. आज दिनभर पानी का संकट रहेगा.