ETV Bharat / state

इंदौर में पुलिस वाले कैसे बने लुटेरे, बस में रखी 14 लाख की रकम पलक झपकते कैसे उड़ाई - bus loot mp police

इंदौर में बस से 14 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने दो आरक्षकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पिछले दिनों धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. अब पुलिस ने दो पुलिस आरक्षकों के खिलाफ ही लूट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. mp constables arrested robbery case

mp police constables arrested
इंदौर में 14 लाख लूट के मामले में 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 2:49 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 4:24 PM IST

इंदौर। बीते दिनों चंदन नगर थाना क्षेत्र से पंजाब जाने वाली बस में 14 लाख रुपए का पार्सल रखा गया था. लेकिन रास्ते में ये पार्सल गायब हो गया. पुलिस ने इस मामले में पड़ताल की लेकिन सुराग नहीं मिला. इसके बाद ये मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा. इस दौरान पता चला कि चंदननगर थाने पर पदस्थ दो पुलिसकर्मी दिनेश और योगेश ने बस को रोका था और उसमें 14 लाख रुपए का पार्सल अपने साथ ले गए थे. जिसकी जानकारी उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी.

अभी राशि बरामद नहीं : इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब प्रारंभिक तौर पर फरियादी की शिकायत पर चंदन नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और उसके बाद चंदन नगर पुलिस ने बस के ड्राइवर को थाने बुलाया. ड्राइवर ने जानकारी दी कि पुलिसकर्मी दिनेश और योगेश ने बस को रोककर उसमें से 14 लाख रुपए का पार्सल लिया था. इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में अब उनसे 14 लाख रुपए की राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस थानों का निरीक्षण : इंदौर कानून व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन और आगामी त्योहारों ओर नव वर्ष की तैयारियों के मद्देनजर इंदौर ज़ोन आईजी राकेश गुप्ता ने विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया. आईजी इंदौर द्वारा ज़ोन के अंतर्गत थाना बड़वाह, खरगोन और थाना सिमरोल इंदौर (ग्रामीण) का देर रात औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने थाने पर उपस्थित स्टाफ रात्रि गश्त के बारे में चर्चा की. ड्यूटी के बारे में जानकारी ली तथा ड्यूटी रजिस्टर का निरीक्षण किया. सिमरोल थाने के औचक निरीक्षण के दौरान थाने पर मौजूद थाना प्रभारी मंसाराम वगेन ने रिकॉर्ड संधारण पुलिस बल ओर आगामी त्योहारों की तैयारी की जानकारी दी.

इंदौर। बीते दिनों चंदन नगर थाना क्षेत्र से पंजाब जाने वाली बस में 14 लाख रुपए का पार्सल रखा गया था. लेकिन रास्ते में ये पार्सल गायब हो गया. पुलिस ने इस मामले में पड़ताल की लेकिन सुराग नहीं मिला. इसके बाद ये मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा. इस दौरान पता चला कि चंदननगर थाने पर पदस्थ दो पुलिसकर्मी दिनेश और योगेश ने बस को रोका था और उसमें 14 लाख रुपए का पार्सल अपने साथ ले गए थे. जिसकी जानकारी उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी.

अभी राशि बरामद नहीं : इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब प्रारंभिक तौर पर फरियादी की शिकायत पर चंदन नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और उसके बाद चंदन नगर पुलिस ने बस के ड्राइवर को थाने बुलाया. ड्राइवर ने जानकारी दी कि पुलिसकर्मी दिनेश और योगेश ने बस को रोककर उसमें से 14 लाख रुपए का पार्सल लिया था. इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में अब उनसे 14 लाख रुपए की राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस थानों का निरीक्षण : इंदौर कानून व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन और आगामी त्योहारों ओर नव वर्ष की तैयारियों के मद्देनजर इंदौर ज़ोन आईजी राकेश गुप्ता ने विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया. आईजी इंदौर द्वारा ज़ोन के अंतर्गत थाना बड़वाह, खरगोन और थाना सिमरोल इंदौर (ग्रामीण) का देर रात औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने थाने पर उपस्थित स्टाफ रात्रि गश्त के बारे में चर्चा की. ड्यूटी के बारे में जानकारी ली तथा ड्यूटी रजिस्टर का निरीक्षण किया. सिमरोल थाने के औचक निरीक्षण के दौरान थाने पर मौजूद थाना प्रभारी मंसाराम वगेन ने रिकॉर्ड संधारण पुलिस बल ओर आगामी त्योहारों की तैयारी की जानकारी दी.

Last Updated : Dec 28, 2023, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.