इंदौर। निजामुद्दीन मरकज में मिले कोरोना संक्रमण के मरीजों को लेकर लगातार केंद्र सरकार के साथ प्रदेश सरकार भी अलर्ट पर है, जिसके बाद निजामुद्दीन मरकज से जितने भी जमाती निकले उन सभी की जांच पड़ताल की जा रही है और जो लोग देश के अलग अलग राज्यों में पहुंचे हैं उसकी भी तलाश की जा रही है. इस संबंध में इंदौर आईजी को एक सूची मिली है, जिसमें जमात में गए लोगों के नाम हैं.
पूरे मामले में इंदौर आईजी विवेक शर्मा ने कहा की जमाती मध्यप्रदेश के अलग अलग शहरों में गए हुए हैं, जिनकी तलाश के लिए सभी जिलों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में मिले कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने के बाद पूरे देश में हड़कम्प मचा हुआ है. कई राज्यों में मरने वालों में मरकज में गए लोग शामिल हैं. इसी कारण सरकार जमातियों की तलाश कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करा रही है.