इंदौर। पिछले साल इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में हुई बंदूक की नोक पर डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था और लाखों रुपए का माल लेकर फरार हो गए थे. मामले का मुख्य सरगना पीड़ितों का गार्ड ही निकला, फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
डकैती की सनसनीखेज घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिछले वर्ष हुई थी. यहां के रहने वाले परिवार को कुछ आरोपियों ने बंधक बनाकर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ किया था. वही परिवार को बंदूक की नोक पर रखकर पूरी डकैती की घटना को अंजाम दिया था. तब से ही पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी, वहीं आज मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा. जिसने पूछताछ में अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.
सुरक्षाकर्मी ही बना लुटेरा
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वहीं के गार्ड द्वारा सूचना दी गई थी कि गोयल परिवार के घरों में लाखों रुपए का रोजाना आवागमन होता है. जहां डकैती करने से लाखों रुपए का माल मिल सकता है. वहीं गार्ड ने ही अपने साथियों के साथ पहले रैकी की उसके बाद कंजर गिरोह के कृष्णा कंजर को इसकी जानकारी दी कृष्णा कंजर ने अपनी एक टीम बनाकर पूरी डकैती को अंजाम दिया था. जिसमें आरोपियों को वहां से ज्यादा माल तो नहीं महज एक लाख की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात वहां से लूट कर फरार हुए थे. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी वर्तमान में जेल में है वही जब इनके रिकॉर्ड खंगाले गए तो उषा नगर लूट कांड में भी आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं, जिन्होंने कृष्णा कंजर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
36 पेटी देसी शराब की बरामद
इंदौर पुलिस लगातार अवैध शराब के कारोबारियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर की तुकोगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार के द्वारा अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान एक कार को जब पुलिसकर्मियों ने रोका और उसकी जांच पड़ताल की तो उसमें तकरीबन 36 पेटी देसी शराब की बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं बताया जा रहा है है कि अवैध शराब को धामनोद की ओर से लाया जा रहा था और इसे इंदौर में कहीं डिलीवरी देना था लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और शराब को भी जब्त कर लिया.
ठगी करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
इंदौर क्राइम ब्रांच ने भोले भाले लोगों के साथ ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ 15 से अधिक शिकायतें क्राइम ब्रांच को मिली थी. जिसमें सस्ता सोना वह शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर प्रलोभन देकर ठगी करता था. अब तक आरोपी के द्वारा करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है.
दरअसल, एयरपोर्ट रोड पर में रहने वाले देवेंद्र जैन ने क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी कि नितेश बागोरा नामक व्यक्ति जोकि मरीमाता चौराहे पर रहता है उसने उसके साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है देवेंद्र जैन ने पुलिस को बताया कि उन्हें मकान बनाने के लिए लोन की आवश्यकता थी. जिसके तहत उनकी पहचान हितेश से हुई थी वही हितेश ने लोन दिलाने का वादा करने के बाद अलग-अलग वजह से उनसे पैसे मांगना शुरू कर दिए. जिसमें कुल 1 लाख 70 हजार अलग-अलग किस्तों में उसे दे चुके हैं. उसके बाद भी ना तो उसने लोन दिलाया ना ही पैसे लौटाए, इसके बाद क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की उसके बाद से लगातार क्राइम ब्रांच को इस तरह की शिकायतें मिलना शुरू हो गई की. वहीं क्राइम ब्रांच ने उस पर 15 से अधिक मामले पर दर्ज कर लिए क्राइम ब्रांच ने आरोपी बागोरा को मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.
हितेश ने पुलिस को बताया कि वह कई लोगों को ठग चुका है जिसमें लाखों रुपए तो उसने होम लोन स्वीकृत कराने के नाम पर ठगे हैं. वहीं सस्ता सोना व शेयर मार्केट में निवेश के नाम के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सस्ते दामों पर दिलाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसने मध्य प्रदेश के कई शहरों के साथ ही महाराष्ट्र राजस्थान उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ भी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.