ETV Bharat / state

इंदौर: पुलिस के हत्थे चढ़े दो सट्टा कारोबारी, बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त - क्राइम न्यूज इंदौर

इंदौर पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है. जहां एरोड्रम पुलिस ने दो सट्टे के कारोबारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. वहीं परदेशीपुरा थाना पुलिस ने लोगों को धमकाकर पैसे मांगने वाले बदमाशों को पकड़ा है. दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

indore-police-arrested-two-bookies
पुलिस के हत्थे चढ़े दो सट्टा कारोबारी
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 1:20 PM IST

इंदौर। इंदौर पुलिस आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले कारोबारियों की धरपकड़ में जुटी है. इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने दो सट्टे के कारोबारियों को पकड़ा है. सट्टेबाजों के पास से बड़ी मात्रा में हिसाब की पर्ची और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब किए गए हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो सट्टा कारोबारी

एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित संगम नगर कॉलोनी में मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग सट्टे का कारोबार कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दो आरोपी मनीष भाटिया और रवि कांत मिश्रा को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी आईपीएल मैच की सनराइज हैदराबाद व दिल्ली कैपिटल के बीच हो रहे मैच पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और 20 मोबाइल, एलईडी टीवी, कंप्यूटर और 4800 नगद रुपए बरामद किए हैं. पुलिस का अनुमान है कि दोनों ही आरोपी मुंबई और दिल्ली के सट्टेबाजों से जुड़े हुए हैं और जल्द ही पूरे मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

लोगों को धमकाकर पैसे मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के सर्वहारा नगर में नवरात्रि की समाप्ति पर भंडारा आयोजन के दौरान रहवासियों को धमकाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बदमाश भंडारे में पहुंचे और रहवासियों से पैसे मांगने लगे. चाकू की नोंक पर पैसे लूटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. पुलिस ने इस पूरे मामले में क्षेत्रीय बदमाश सूरज मराठा व अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. यह सभी बदमाश क्षेत्र के कुख्यात गुंडे हैं.

इंदौर। इंदौर पुलिस आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले कारोबारियों की धरपकड़ में जुटी है. इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने दो सट्टे के कारोबारियों को पकड़ा है. सट्टेबाजों के पास से बड़ी मात्रा में हिसाब की पर्ची और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब किए गए हैं. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो सट्टा कारोबारी

एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित संगम नगर कॉलोनी में मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग सट्टे का कारोबार कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दो आरोपी मनीष भाटिया और रवि कांत मिश्रा को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी आईपीएल मैच की सनराइज हैदराबाद व दिल्ली कैपिटल के बीच हो रहे मैच पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और 20 मोबाइल, एलईडी टीवी, कंप्यूटर और 4800 नगद रुपए बरामद किए हैं. पुलिस का अनुमान है कि दोनों ही आरोपी मुंबई और दिल्ली के सट्टेबाजों से जुड़े हुए हैं और जल्द ही पूरे मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

लोगों को धमकाकर पैसे मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार

इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के सर्वहारा नगर में नवरात्रि की समाप्ति पर भंडारा आयोजन के दौरान रहवासियों को धमकाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बदमाश भंडारे में पहुंचे और रहवासियों से पैसे मांगने लगे. चाकू की नोंक पर पैसे लूटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. पुलिस ने इस पूरे मामले में क्षेत्रीय बदमाश सूरज मराठा व अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. यह सभी बदमाश क्षेत्र के कुख्यात गुंडे हैं.

Last Updated : Oct 28, 2020, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.