इंदौर। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कल मंगलवार को खेले जाने वाले तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में मेजबान टीम इंडिया कीवियों के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी. भारतीय टीम का टॉप आर्डर इस समय फुलफार्म है. हिटमैन कप्तान रोहित शर्मा के साथ जोड़ीदार शुभमन गिल भी जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं. इसके अलावा पूर्व कप्तान कोहली भी कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसलिए कल के मुकाबले में स्थानीय हीरो धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार को कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ द्वारा मौका दिए जाने की पूरी संभावना है.
पाटीदार के लिए आइडियल प्लेटफार्म है यह मैचः टीम इंडिया कोच, कप्तान और बल्लेबाजी किसी पर इस समय दबाव नहीं है. इसलिए सीरीज अपने नाम पहले ही कर चुकी टीम इंडिया में जगह पाने और अपना दम दिखाने के लिए रजत पाटीदार को इससे अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल सकता. अगर ऐसा हुआ तो इंदौर का होल्कर स्टेडियम रजत-रजत के नाम से गूंजता सुनाई देगा. पाटीदार घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से जौहर दिखा चुके हैं. उन्होंने विराट कोहली की रायल चैलेंजर बेंगलूर की ओर कई आकर्षक पारियां खेलते हुए शतक भी जमाया है. होल्कर स्टेडियम का विकेट भी बल्लेबाजी के बिल्कुल मुफीद रहता है. इसलिए रजत को भी खुद को साबित करने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी.
शीर्ष क्रम का फार्म पाटीदार के लिए होगा मददगारः शीर्षक्रम में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल जिस तरह से लगातार शतक और दोहरा शतक जड़कर आ रहे हैं. उससे लगता है इंदौर के बैटिंग पैराडाइज विकेट पर शतकों की हैट्रिक जमा देंगे. इसके अलावा कप्तान रोहित ने अपनी फार्म वापसी के संकेत पिछले दो मैचों में दे दिए हैं. वह भी अपने शतक से बहुत ज्यादा दूर नहीं हैं. इसके अलावा इनफार्म विराट कोहली शतक जमाकर अपनी फार्म दिखा चुके हैं. ऐसी स्थिति में स्काइ यानी सूर्यकुमार यादव के साथ रजत को खुद को चमकाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी.
गेंदबाजों का होगा कड़ा इम्तिहानः होल्कर स्टेडियम के पाटा विकेट पर दोनों ही टीमों के गेंदबाजों को कड़ी परीक्षा से गुजराना होगा. आगामी ऑस्ट्रेलियाई सीरीज को देखते हुए कल के मैच में कोच और कप्तान अपने प्रमुख तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी को विश्राम दे सकते हैं. भारत को आगामी फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैच खेलने हैं. शमी के स्थान पर स्पीड स्टार युवा उमरान मलिक को मौका मिल सकता है. इसके अलावा स्पिनर में वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर अर्से से बेंच में बैठे रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है. अगर ऐसा हुआ तो लंबे समय बाद 'कुल्चा' यानी कुलदीप-चहल की जोड़ी मैदान में नजर आएगी.
भारत ने यहां अब तक जीते हैं पांचों वनडेः रिकॉर्ड की बात की जाए तो टीम इंडिया ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अभी तक 5 वनडे मैच खेले हैं. यह सभी मैच भारत ने ही जीते हैं. अभी तक इंदौर में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को भारतीय टीम मात दे चुकी है.यहां आखिरी वनडे मैच 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था. जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता था. इंदौर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड हमेशा से अच्छा रहा है. इस बार भी स्थानीय दर्शकों को भारतीय टीम से जीत की ही उम्मीद है. दोनों टीमें इस प्रकार हैंः भारत-रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), रजत पाटीदार, कुलदीप यादव, मुहम्मद शमी, मुहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर. न्यूजीलैंड टीम: टॉम लेथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डारेल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढ़ी.