इंदौर: शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की आम खाने के बाद तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. तभी पुलिस महिला की मौत का खुलासा कर पाएगी. पुलिस परिजनों के बयान लेकर जांच पड़ताल में जुटी है.
आम खाने से महिला की मौत: इंदौर में आम खाने से एक महिला की मौत हो गई है, हालांकि मामला संदिग्ध है. दरअसल राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर में महिला की अचानक देर शाम तबीयत खराब होने के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि "महिला ने देर शाम खाना खाने के बाद आम खाए थे. जिसके बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये खबरें भी पढ़ें...
|
पोस्ट्मार्टम रिपोर्ट का इंतजार: राजेंद्र नगर के थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि "बिजलपुर की रहने वाली महिला ने 8 जुलाई को आम खाया था. देर शाम महिला की तबीयत बिगड़ गई. उसके बाद इलाज के दौरान 10 जुलाई को महिला की मौत हो गई. पुलिस पोस्ट्मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है."