इंदौर। शहर की क्राइम ब्रांच ने तमिलनाडु की एक गैंग को गिरफ्तार किया है. यह इंदौर शहर में छात्र- छात्राओं के हॉस्टल में घुसकर मोबाइल और लैपटॉप चुरा कर ले जाती थी. पिछले काफी दिनों से इंदौर क्राइम ब्रांच को यह शिकायत मिल रही थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.
क्या है पूरा मामला: चोरी करने वाली गैंग अंतर्राज्यी है. पकड़े गए तीन ग्रुप के सदस्य को गिरफ्तार कर तीन मोबाइल 1 रुपए कीमत के जब्त किए हैं. ये आरोपी सिर्फ स्टूडेंट को निशाना बनाते थे. इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी. इसमें कहा गया था कि एक गैंग के कुछ लोग तमिलनाडु के रहने वाले हैं. वे सुबह-सुबह होस्टल में बच्चों के सामान को निशाना बनाते थे. यह लोग सुबह सुबह देवास से बस में बैठकर इन्दौर आते थे.
सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने योजना बनाकर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई. गिरफ्तार आरोपियों में वी शक्तिवेल, वी संतोष और विजय उर्फ बैटरी का नाम शामिल है. जब्त मोबाइल में संयोगितागंज, एमआईजी थाना और अरविंदो हॉस्पिटल से चुराए गए हैं.
ये भी पढ़ें... |
आरोपियों ने क्या बताया: आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया- होस्टल में सुबह-सुबह जब छात्र सोये रहते थे, तभी योजना बनाकर धावा बोला जाता था. वे सभी विकास नगर में किराए के मकान में रहते थे. इसके बाद तमिलनाडू में डीलर को ये मोबाइल बेच दिया करते थे. चोरी का मास्टर माइंड वी शिवकुमार है, जो कि वैल्लूर तमिलनाडू से अपने साथियों को यहां पर लेकर आता था.
रतलाम के बदमाशों ने व्यापारी को धमकाया: इंदौर के एरोड्रम थाना इलाके में रहने वाले एक व्यापारी को रतलाम के कुछ बदमाशों ने फोन लगाकर जमकर धमकाया है. व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला इंदौर के एरोड्रम थाना इलाके के छोटा बांगड़दा का है. यहां रहने वाले रवि सोलंकी नाम युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत की है.
शिकायतकर्ता ने कहा- उनके छोटे भाई जैकी सोलंकी ने रतलाम के रहने वाले सुनील सूर्या और राकेश तंवर से रुपए उधार लिए थे. इसकी मूल राशि ब्याज सहित चुकाने के बाद भी बदमाश उससे और रुपए की मांग कर रहे थे. इसे लेकर बदमाशों ने उसे फोन पर अपशब्द कहे हैं. धमकी देने वाले रतलाम के बताए जा रहे हैं.