ETV Bharat / state

राज कुंद्रा का इंदौर कनेक्शन! पोर्न मूवी बनाने के आरोप में एक साल पहले पकड़ाए थे 8 आरोपी, मुंबई के 2 आरोपी अब भी फरार

एक साल पहले इंदौर में पोर्न मूवी बनाने के आरोप में आठ आरोपी पकड़ाए थे. मुंबई के दो आरोप अब भी फरार हैं. जिनकी तलाश इंदौर पुलिस ने तेज कर दी है. इस मामले के राज कुंद्रा से भी संपर्क होने की संभावना जताई जा रही है.

raj kundra indore
राज कुंद्रा का इंदौर कनेक्शन!
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 10:12 PM IST

इंदौर। पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने के आरोप में फंसे राज कुंद्रा के इंदौर कनेक्शन होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल एक साल पहले इंदौर में सायबर सेल ने पोर्न फिल्म बनाने के मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनमें से कुछ आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले थे. इन आरोपियों ने इंदौर के कई फार्महाउस और बंगले किराए पर लिए थे, जिनमें वो एडल्ट फिल्म शूट करते थे. अब एक साल बाद दोबारा मामले की जांच तेज कर दी गई है. इंदौर सायबर सेल ने बचे हुए 2 फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एक साल पहले सामने आई थी घटना

राज्य साइबर सेल ने सालभर पहले इस मामले का खुलासा किया था. इंदौर और महाराष्ट्र के कुछ आरोपी साथ में इंदौर में एडल्ट फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने कई फार्महाउस और बंगले भी किराए पर लिए थे. मामले में एक युवती की शिकायत पर राज्य साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया था. इस दौरान कई आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया, लेकिन 2 आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

आठ आरोपियों की हुई थी गिफ्तारी

राज्य सायबर सेल ने युवती की शिकायत पर पोर्न फिल्म बनाने के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें मुंबई के फिल्म प्रोड्यूसर और वितरक अशोक सिंह, विजेंद्र पांडे भी शामिल थे, जिनकी तलाश अब भी पुलिस कर रही है. इसके अलावा मामले में ग्वालियर, यूपी और इंदौर के भी कुछ आरोपी शामिल थे. पिनियो मूवी के नाम से फिल्म बनाई गई थी.

राज कुंद्रा ने हाईकोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ दायर की याचिका

मामले में पुलिस का बयान

मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक राज कुंद्रा का जिस तरह से पूरे मामले में खुलासा हुआ है, उसका इंदौर के केस से कोई सीधा संबंध सामने नहीं आया है. मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने भी कोई संपर्क नहीं किया है. वहीं इंदौर आईजी हरि नारायणचारि मिश्र का कहना है कि फिलहाल इंदौर पोर्नोग्राफी मामले की जांच की जा रही है. अगर इसके लिंक राज कुंद्रा से जुड़े हुए सामने आते हैं, तो जरूर आगे बारीकी से जांच की जाएगी.

इंदौर। पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने के आरोप में फंसे राज कुंद्रा के इंदौर कनेक्शन होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल एक साल पहले इंदौर में सायबर सेल ने पोर्न फिल्म बनाने के मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनमें से कुछ आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले थे. इन आरोपियों ने इंदौर के कई फार्महाउस और बंगले किराए पर लिए थे, जिनमें वो एडल्ट फिल्म शूट करते थे. अब एक साल बाद दोबारा मामले की जांच तेज कर दी गई है. इंदौर सायबर सेल ने बचे हुए 2 फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एक साल पहले सामने आई थी घटना

राज्य साइबर सेल ने सालभर पहले इस मामले का खुलासा किया था. इंदौर और महाराष्ट्र के कुछ आरोपी साथ में इंदौर में एडल्ट फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने कई फार्महाउस और बंगले भी किराए पर लिए थे. मामले में एक युवती की शिकायत पर राज्य साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया था. इस दौरान कई आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया, लेकिन 2 आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

आठ आरोपियों की हुई थी गिफ्तारी

राज्य सायबर सेल ने युवती की शिकायत पर पोर्न फिल्म बनाने के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें मुंबई के फिल्म प्रोड्यूसर और वितरक अशोक सिंह, विजेंद्र पांडे भी शामिल थे, जिनकी तलाश अब भी पुलिस कर रही है. इसके अलावा मामले में ग्वालियर, यूपी और इंदौर के भी कुछ आरोपी शामिल थे. पिनियो मूवी के नाम से फिल्म बनाई गई थी.

राज कुंद्रा ने हाईकोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ दायर की याचिका

मामले में पुलिस का बयान

मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक राज कुंद्रा का जिस तरह से पूरे मामले में खुलासा हुआ है, उसका इंदौर के केस से कोई सीधा संबंध सामने नहीं आया है. मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने भी कोई संपर्क नहीं किया है. वहीं इंदौर आईजी हरि नारायणचारि मिश्र का कहना है कि फिलहाल इंदौर पोर्नोग्राफी मामले की जांच की जा रही है. अगर इसके लिंक राज कुंद्रा से जुड़े हुए सामने आते हैं, तो जरूर आगे बारीकी से जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.