इंदौर। इंडिया ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में 1:30 बजे से जारी है. इसे लेकर दोनों ही टीमों के बीच जहां खासा उत्साह है. वही, इंदौर के होलकर स्टेडियम में क्रिकेट प्रशंसकों और दर्शकों की भीड़ में भी सुबह से ही टीम इंडिया की जीत को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है.
हालांकि, शहर का मौसमशुष्क है, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल शहर में बारिश जैसे आसार नहीं है, धूप होने के कारण मौसम में आद्रता और गर्मी देखी जा रही है.
दोनों टीमें दोपहर में पहुंची: आज दोपहर करीब 12:00 बजे दोनों टीम में एयरपोर्ट से होटल पहुंची, जहां इंदौर के लोगों ने उनके रास्ते में नारे लगाते हुए स्वागत किया. वहीं, शहर की दो होटल में रुकी टीमों को देखने के लिए भी उनके प्रशंसक बाहर खड़े नजर आए. इधर शहर के होलकर स्टेडियम के बाहर भी क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. जहां बड़ी संख्या में लोग इंडिया-ऑस्ट्रेलिया वनडे का दूसरा मुकाबला देखने पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें... |
हालांकि, टीम इंडिया ने मोहाली में आयोजित पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. इसके बाद अब यह दूसरा मुकाबला है. माना जा रहा है कि यहां टॉस जीतने के बाद ही टीमों के बीच प्रदर्शन और मुकाबला तय होगा लेकिन इंदौर को लेकर माना जाता है. यहां बैटिंग करने वाली टीम अक्सर जीत के करीब होती है. लिहाजा, दोनों ही टीमों के बीच दूसरे वनडे को जीतने के लिए खिलाड़ी एक बार फिर पूरी ताकत लगते हैं नजर आएंगे.
इंदौर में तेज धूप और बादलों के साथ नमी: इधर, मौसम विभाग ने आसमान में छाए बादलों के कारण शहर में रात में अथवा शाम को हल्की बारिश का अनुमान लगाया है. लेकिन, फिलहाल जो मौसम है उसके मुताबिक बारिश के आसार शहर में नजर नहीं आ रहे हैं. बोलकर स्टेडियम के आसपास आसमान में बादल छाए हैं लेकिन तेज धूप भी लोगों को परेशान करती नजर आ रही है.