ETV Bharat / state

Indore Murder News: कार ओवरटेक करने पर विवाद, दो भाइयों पर चाकुओं से हमला, युवक की मौत, दूसरा गंभीर - सीसीटीवी के आधार गिरफ्तार

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. बदमाशों के हमले में घायल दूसरे व्यक्ति की हालत स्थिर बनी हुई है. उसका इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में चल रहा है. कार ओवरटेक करने को लेकर विवाद में ये वारदात हुई.

Indore Murder News
कार ओवरटेक करने पर विवाद, दो भाइयों पर चाकुओं से हमला
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 12:03 PM IST

इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में सर्विस रोड पर भोपाल से शादी कर लौट रहे राजकुमार की कार को रोहिन ने गलत तरह से ओवरटेक किया. जिसके कारण राजकुमार ने रोहिन को ठीक से कार चलाने की नसीहत दी. इसके बाद रोहिन ने अपने अन्य साथी सद्दाम और शोएब सहित अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया. दो गाड़ियों से बदमाश मौके पर पहुंचे और राजकुमार और उनके भाई दीपक से विवाद करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने चाकू निकालकर दीपक पर हमला कर दिया.

बचाने आए भाई पर भी हमला : चाकू लगने से दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. जब राजकुमार अपने भाई को बचाने गया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद दोनों भाइयों को कुछ लोग इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन काफी देर हो जाने के कारण दीपक की इलाज के दौरान मौत हो गई. राजकुमार की हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि राजकुमार और दीपक के परिवार में एक शादी भोपाल में हुई थी. इस शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नई बहू को लेकर दोनों भाई अपने घर की ओर लौट रहे थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी के आधार गिरफ्तार : पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी सद्दाम को पकड़ लिया है. अन्य आरोपी रोहिन, कुलदीप, शोएब सहित अन्य लोगों को पुलिस तलाश रही है. जिन लोगों ने हत्याकांड को अंजाम दिया, वे कुख्यात बदमाश हैं. उन्होंने पिछले दिनों सलमान लाला गैंग पर भी हमला किया था. जिसके बाद सलमान लाला ने आरोपियों पर गोली चला दी थी. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर कुछ को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं कुछ आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में सर्विस रोड पर भोपाल से शादी कर लौट रहे राजकुमार की कार को रोहिन ने गलत तरह से ओवरटेक किया. जिसके कारण राजकुमार ने रोहिन को ठीक से कार चलाने की नसीहत दी. इसके बाद रोहिन ने अपने अन्य साथी सद्दाम और शोएब सहित अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया. दो गाड़ियों से बदमाश मौके पर पहुंचे और राजकुमार और उनके भाई दीपक से विवाद करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने चाकू निकालकर दीपक पर हमला कर दिया.

बचाने आए भाई पर भी हमला : चाकू लगने से दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. जब राजकुमार अपने भाई को बचाने गया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद दोनों भाइयों को कुछ लोग इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन काफी देर हो जाने के कारण दीपक की इलाज के दौरान मौत हो गई. राजकुमार की हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि राजकुमार और दीपक के परिवार में एक शादी भोपाल में हुई थी. इस शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नई बहू को लेकर दोनों भाई अपने घर की ओर लौट रहे थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी के आधार गिरफ्तार : पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी सद्दाम को पकड़ लिया है. अन्य आरोपी रोहिन, कुलदीप, शोएब सहित अन्य लोगों को पुलिस तलाश रही है. जिन लोगों ने हत्याकांड को अंजाम दिया, वे कुख्यात बदमाश हैं. उन्होंने पिछले दिनों सलमान लाला गैंग पर भी हमला किया था. जिसके बाद सलमान लाला ने आरोपियों पर गोली चला दी थी. इस मामले में डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर कुछ को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं कुछ आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.