इंदौर| शहर के कल्प कामधेनु नगर में ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई छह मंजिला बिल्डिंग को नगर निगम ने धराशाई कर दिया. इस बहुमंजिला भवन को बनाने में दो साल से ज्यादा का समय लगा था, लेकिन महज आठ सेकेंड में पूरी बिल्डिंग को नगर निगम ने जमींदोज कर दिया.
ग्रीन बेल्ट पर बनी अवैध बिल्डिंग का मालिक इसका व्यावसायिक उपयोग करना चाहता था. उसने काफी फर्नीचर भी भवन में रखवाया था, लेकिन कार्रवाई शुरू होने की सूचना मिलते ही मालिक ने उसे खाली करा लिया. सोमवार को निगम की टीम ने दो पोकलेन मशीन और एक जेसीबी मशीन के माध्यम से भवन को कमजोर करने का काम शुरू किया था, मंगलवार को भी भवन गिराने के दौरान नगर निगम के कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे. बिल्डिंग गिराने के दौरान आसपास बने मकानों के शीशे फूट गए और कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.
-
#WATCH: An illegal building was demolished by Municipal Corporation at Kamdhenu Nagar in Indore, earlier today. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/RdCLiJDI6W
— ANI (@ANI) July 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH: An illegal building was demolished by Municipal Corporation at Kamdhenu Nagar in Indore, earlier today. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/RdCLiJDI6W
— ANI (@ANI) July 16, 2019#WATCH: An illegal building was demolished by Municipal Corporation at Kamdhenu Nagar in Indore, earlier today. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/RdCLiJDI6W
— ANI (@ANI) July 16, 2019
गिराई गई बिल्डिंग का एक हिस्सा अभी भी बाकी है. जिसका मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. निगम अधिकारियों के मुताबिक प्रकरण का निराकरण होने के बाद उस भवन को भी गिराया जाएगा.