इंदौर। इंदौर लोकायुक्त ने खरगोन जिले के पटवारी के घर और अन्य ठिकानों पर गुरुवार सुबह दबिश दी. लोकायुक्त इंदौर को पिछले दिनों एक शिकायतकर्ता ने आय से अधिक संपत्ति के बारे में लोकायुक्त को जानकारी दी थी. इसके बाद खरगोन जिले के गोगांव में पटवारी के आवास पर छापा मारा गया. इसके साथ ही पटवारी के विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. अभी तक की जांच पड़ताल में करोड़ों रुपए की संपत्ति की जानकारी लोकायुक्त को मिली है. इंदौर लोकायुक्त डीएसपी संतोष भदौरिया और प्रवीण बघेल के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम अभी जांच में जुटी है.
सो रहा था परिवार, अलसुबह पहुंची टीम : खरगोन जिले के गोगाव में पटवारी जितेंद्र सोलंकी के घर अलसुबह ही लोकायुक्त की टीम पहुंच गई. इस समय पटवारी के परिवार के सभी लोग घर मे सो रहे थे. लोकायुक्त की टीम दूधवाला बनकर पटवारी के घर पहुंचे. उसके बाद पटवारी को जानकारी देकर करवाई शुरू की. पड़ताल में पटवारी की करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है. इसमे खरगोन के गौरीधाम में मकान तो वहीं ईश्वरी कॉलोनी खरगोन में ही एक अन्य तीन मंजिला मकान की भी जानकारी लगी है.
कहां-कहां मिली संपत्ति : इसके अलावा पटवारी का इंदौर के दामोदर नगर धार रोड पर छोटी दुकानों के साथ ही खरगोन जिले के मुलठान में दो मकानों की जानकारी मिली है. खरगोन के ही एक न्यू राधा वल्लभ मार्केट में दुकान है. पटवारी के परिवार के नाम भी कई संपति मिली हैं. जिसमे बहन के नाम तीन बीघा जमीन खरगोन के मोघन में मिली है. इसी के साथ खरगोन के ही ग्राम महुमांडली तहसील गोगावा में भी बहन के नाम जमीन के दस्तावेज मिले हैं. बहनोई के नाम भी ग्राम बिस्टान तहसील गोगावा, चित्तौड़ भुसावल राजमार्ग पर जमीन की जानकारी लोकायुक्त को मिली है.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
आलीशान आवास है पटवारी का : करवाई के दौरान एक कार टाटा इंडिका की भी जानकारी लोकायुक्त को मिली है. फिलहाल लोकायुक्त द्वारा लगातार जानकारी निकाली जा रही है. पटवारी के बैंक लॉकर के साथ ही विभिन्न तरह के दस्तावेज भी जांचे जाएंगे. लोकायुक्त ने जिस घर पर दबिश दी, वह आलीशान तरीके से बना हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उस घर को बनाने में पटवारी ने मोटी रकम खर्च की है. साथ ही घर के अंदर लाखों रुपए का इंटीरियर है. इस मामले में इंदौर लोकायुक्त के डीएसपी प्रवीण बघेल का कहना है कि पटवारी के यहां व्यापक स्तर पर आय से अधिक प्रॉपर्टी मिली है.