इंदौर। इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार को इंदौर के रियल एस्टेट कारोबारी स्कायअर्थ के डायरेक्टर एवं हाइ लिंक ग्रुप के वीरेंद्र गुप्ता के विभिन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान स्कायअर्थ के डायरेक्टर सहित उससे जुड़े हुए लोगों के वहां पर विभिन्न तरह के दस्तावेज मिले हैं. इनकम टैक्स विभाग दोनों ग्रुप के डायरेक्टर्स के ठिकानों पर मिली संपत्ति की जांच में जुटा है. दोनों ग्रुपों के 15 से अधिक ठिकानों पर छापा पड़े हैं. यहां से बड़ी संख्या में जमीन से जुड़े विभिन्न तरह के दस्तावेज और अन्य जानकारी इकट्ठा की गई है.
लोकल पुलिस को नहीं लगी भनक : इनकम टैक्स विभाग के अफसरों ने दोनों ग्रुपों के विभिन्न बैंक अकाउंट की जानकारी ली और इसकी जांच की जा रही है. लोकल पुलिस को भी इनकम टैक्स विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी. बताया जाता है कि दोनों ग्रुप के डायरेक्टर्स के बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी अच्छे संबंध है. इसीलिए पूरी कार्रवाई को गुप्त रखा गया. आने वाले दिनों में पूरे खुलासे होने की उम्मीद है.