इंदौर। लॉकडाउन के दो महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, कई पुलिसकर्मी परिवार को छोड़कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने की ड्यूटी पर तैनात हैं. इंदौर IG विवेक शर्मा और DIG हरिनारायण चारी मिश्रा ऐसे ही पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात करने पुलिस लाइन पुलिस लाइन स्थित फेमिली क्वाटर पहुंचे, जहां उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों के परिवार की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई और उनकी परेशानियों के बारे में पूछा.
परिजनों ने बच्चों की शिक्षा और पानी की परेशानी के बारे में अधिकारियों को बताया. IG और DIG ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि उनकी परेशानियों को जल्द ही दूर किया जाएगा, जबकि बच्चों की शिक्षा को लेकर इंदौर DIG ने कहा कि कॉलोनी में वाई-फाई से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करवाई जा रही है, ताकि वे बच्चे पढ़ाई जारी रख सकें.
वही इंदौर DIG हरिनारायण चारी मिश्रा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कोरोना की लड़ाई लंबी है. ऐसे में फील्ड पर तैनात पुलिसकर्मियों के परिवार का ख्याल रखना भी पुलिस विभाग का काम है. उन्होंने कहा कि इंदौर में जल्द ही लॉकडाउन खुलेगा, जिससे पुलिस की जिम्मेदारियां और बढ़ जाएंगी, लेकिन पुलिसकर्मी हर चुनौती का डटकर सामना करेंगे.