ETV Bharat / state

इंदौर: भू-माफिया की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज, पुलिस ने जताई थी आपत्ति - land mafia Keshav Nachani

इंदौर पुलिस ने भू-माफियाओं के खिलाफ शहर में ऑपरेशन चला रखा है. इस कड़ी में एक आरोपी केशव नाचानी की गिरफ्तारी हुई थी. केशव ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है.

indore hc
इंदौर हाई कोर्ट
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 3:11 PM IST

इंदौर। शहर की पुलिस ने पिछले दिनों भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी में जेल में बंद एक भू-माफिया ने इंदौर हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने सुनवाई करते हुए खारिज कर दिया है.

भू-माफिया केशव नाचानी की जमानत याचिका गुरुवार को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. पुष्प विहार कॉलोनी की 4 एकड़ जमीन की धोखाधड़ी मामले में आरोपी जेल में बंद है. शासकीय अधिवक्ता वाल्मीक शकरगाये के मुताबिक, न्यायाधीश विवेक रूसिया ने गुरुवार को सुनवाई के बाद केशव नाचानी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. पुष्प विहार कॉलोनी की 4 एकड़ जमीन को केशव नाचनी को बेचा गया था, जिसका सौदा 2 करोड़ में होना था. उसके बाद उस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने आरोपी को उदयपुर से किया था गिफ्तार

भू-माफिया पर जब पुलिस ने कार्रवाई की थी तो आरोपी केशव पुलिस के गिरफ्त से फरार हो गया था और राजस्थान के उदयपुर में जाकर रहने लगा था. इसी कड़ी में पुलिस को उसकी सूचना मिली, जिसके बाद आरोपी केशव को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने कोर्ट के सामने जमानत याचिका प्रस्तुत की, जिस पर पुलिस ने आपत्ति जताई. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनते हुए आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया.

परंपरागत न्याय! इस गांव में पीपल के पेड़ के नीचे पंचायत देती है न्याय, नहीं जाता कोई कोर्ट कचहरी

फिलहाल, आरोपी जेल में बंद है. वहीं पुलिस पूरे मामले में लगातार जांच कर रही है. पुलिस का अनुमान है कि मामले में जल्द ही कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है.

इंदौर। शहर की पुलिस ने पिछले दिनों भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी में जेल में बंद एक भू-माफिया ने इंदौर हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने सुनवाई करते हुए खारिज कर दिया है.

भू-माफिया केशव नाचानी की जमानत याचिका गुरुवार को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. पुष्प विहार कॉलोनी की 4 एकड़ जमीन की धोखाधड़ी मामले में आरोपी जेल में बंद है. शासकीय अधिवक्ता वाल्मीक शकरगाये के मुताबिक, न्यायाधीश विवेक रूसिया ने गुरुवार को सुनवाई के बाद केशव नाचानी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. पुष्प विहार कॉलोनी की 4 एकड़ जमीन को केशव नाचनी को बेचा गया था, जिसका सौदा 2 करोड़ में होना था. उसके बाद उस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने आरोपी को उदयपुर से किया था गिफ्तार

भू-माफिया पर जब पुलिस ने कार्रवाई की थी तो आरोपी केशव पुलिस के गिरफ्त से फरार हो गया था और राजस्थान के उदयपुर में जाकर रहने लगा था. इसी कड़ी में पुलिस को उसकी सूचना मिली, जिसके बाद आरोपी केशव को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने कोर्ट के सामने जमानत याचिका प्रस्तुत की, जिस पर पुलिस ने आपत्ति जताई. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनते हुए आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया.

परंपरागत न्याय! इस गांव में पीपल के पेड़ के नीचे पंचायत देती है न्याय, नहीं जाता कोई कोर्ट कचहरी

फिलहाल, आरोपी जेल में बंद है. वहीं पुलिस पूरे मामले में लगातार जांच कर रही है. पुलिस का अनुमान है कि मामले में जल्द ही कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.