ETV Bharat / state

Indore Green Bond: निगम के पब्लिक इश्यू में पैसों की बारिश, गदगद हुए सीएम शिवराज, जानें इन रुपयों का क्या होगा - इंदौर न्यूज

इंदौर नगर निगम ने सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए 244 करोड़ रुपए जुटाने के लिए जारी किए गए ग्रीन बॉन्ड के पब्लिक इश्यू से पहले दिन 661.52 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. इसके लिए सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर को बधाई दी है

indore green bond public issue
इंदौर ग्रीन बांड पब्लिक इश्यू
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 5:29 PM IST

इंदौर। नगर निगम ने 244 करोड़ रुपए के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए पूंजी जुटाने के लिए ग्रीन बॉन्ड के सार्वजनिक निर्गम के पहले दिन 661.52 करोड़ रुपए जुटाए हैं. एक अधिकारी के मुताबिक 122 करोड़ रुपए के आधार मूल्य के मुकाबले ग्रीन बॉन्ड को 5.42 गुना अभिदान मिला है. देश का पहला ग्रीन बॉन्ड पब्लिक इश्यू इंदौर नगर निगम ने 10 फरवरी को जारी किया गया था. नगर निगम के मुताबिक पब्लिक इश्यू खोलने के 3 घंटे में ही निवेशकों का ओवर सब्सक्रिप्शन नजर आया. माना जा रहा है कि मंगलवार तक नगर निगम का ग्रीन बॉन्ड निर्धारित राशि से भी ज्यादा के आंकड़े को पार करेगा.

  • मध्यप्रदेश कई नवाचार कर रहा है, इंदौर नगर निगम ने नवाचार करते हुए कल ग्रीन बॉण्ड जारी किया है।

    इंदौर नगर निगम ने अपना बिजली का खर्च कम करने के लिए पॉवर प्लांट लगाने हेतु पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए यह ग्रीन बॉण्ड जारी किया और ढाई घण्टे में ही ओवरसब्सक्राइब हो गया। pic.twitter.com/S55GyvYpPj

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने दी बधाई: इस पब्लिक इश्यू में निवेश और शेयर खरीदने को लेकर लोगों में ओवर रिस्पांस देखा गया. जिसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, "इंदौर को फिर से बधाई! निवेशकों और आम लोगों ने लगातार छह बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार हासिल करने वाले इंदौर के ग्रीन बॉन्ड को नम्बर वन बना दिया है"

Indore Electricity Company: नोटिस को नजर अंदाज कर रहे थे बकायदार, बिजली कंपनी ने काट दिए 3 हजार कनेक्शन

इंदौर का नवाचार: ग्रीन बांड के रिस्पांस से उत्साहित इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया नगर निगम इंदौर द्वारा नगरीय निकाय में वित्तीय नवाचार करते हुए, जलूद जिला खरगोन में 240 करोड़ रुपए से 60 मेगावाट का सौर उर्जा संयंत्र लगाने के लिए 244 करोड़ रुपए के 10 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से ग्रीन बॉण्ड इश्यू किए गए. जिसे लेकर बड़ी संख्या में निवेशक आगे आए. यह ग्रीन बॉन्ड अर्बन लोकल मैकेनिज्म पर आधारित है एवं शासकीय एजेंसी से संबंधित है इसलिए भी कई निवेशक इसके प्रति आकर्षित हो रहे हैं. यंत्र से उत्पन्न बिजली का उपयोग करीब 80 किमी दूर स्थित खरगोन जिले के जलूद गांव में नर्मदा नदी से पानी खींचकर इंदौर को आपूर्ति करने के लिए किया जाएगा.

इंदौर अब स्वच्छ शहर के साथ स्मार्ट सिटी भी, मिले छह अवार्ड्स, जानें.. किन उपलब्धियों पर मिला ये ताज

इस तरह का देश का पहला ग्रीन बॉन्ड: इंदौर ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इश्यू जारी करने वाला इंदौर देश का पहला शहर है, जिसमें ग्रीन बॉन्ड के माध्यम से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है. इस ब्रान्ड का मूल्य राशि रुपए 1 हजार प्रति बॉन्ड है. जिसमें इफैक्टिव कूपन रेट 8.25 प्रतिशत और प्रभावी वार्षिक दर 8.41 प्रतिशत है. जिसको एए प्लस व एए की रेटिंग प्राप्त है. यह ग्रीन बॉन्ड दिनांक 10 फरवरी 2023 से पब्लिक के लिये जारी किये थे. जिसकी बॉन्ड को बंद करने का समय 14 फरवरी 2023 तय की गई थी, लेकिन इंदौर नगर निगम द्वारा ग्रीन बॉण्ड जारी करते ही मात्र 2.30 घंटे में ग्रीन इशु ओव्हर सब्क्राईस हो गए. हालांकि अभी 3 दिन और बॉन्ड खुला रहेगा.

इंदौर। नगर निगम ने 244 करोड़ रुपए के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए पूंजी जुटाने के लिए ग्रीन बॉन्ड के सार्वजनिक निर्गम के पहले दिन 661.52 करोड़ रुपए जुटाए हैं. एक अधिकारी के मुताबिक 122 करोड़ रुपए के आधार मूल्य के मुकाबले ग्रीन बॉन्ड को 5.42 गुना अभिदान मिला है. देश का पहला ग्रीन बॉन्ड पब्लिक इश्यू इंदौर नगर निगम ने 10 फरवरी को जारी किया गया था. नगर निगम के मुताबिक पब्लिक इश्यू खोलने के 3 घंटे में ही निवेशकों का ओवर सब्सक्रिप्शन नजर आया. माना जा रहा है कि मंगलवार तक नगर निगम का ग्रीन बॉन्ड निर्धारित राशि से भी ज्यादा के आंकड़े को पार करेगा.

  • मध्यप्रदेश कई नवाचार कर रहा है, इंदौर नगर निगम ने नवाचार करते हुए कल ग्रीन बॉण्ड जारी किया है।

    इंदौर नगर निगम ने अपना बिजली का खर्च कम करने के लिए पॉवर प्लांट लगाने हेतु पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए यह ग्रीन बॉण्ड जारी किया और ढाई घण्टे में ही ओवरसब्सक्राइब हो गया। pic.twitter.com/S55GyvYpPj

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने दी बधाई: इस पब्लिक इश्यू में निवेश और शेयर खरीदने को लेकर लोगों में ओवर रिस्पांस देखा गया. जिसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, "इंदौर को फिर से बधाई! निवेशकों और आम लोगों ने लगातार छह बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार हासिल करने वाले इंदौर के ग्रीन बॉन्ड को नम्बर वन बना दिया है"

Indore Electricity Company: नोटिस को नजर अंदाज कर रहे थे बकायदार, बिजली कंपनी ने काट दिए 3 हजार कनेक्शन

इंदौर का नवाचार: ग्रीन बांड के रिस्पांस से उत्साहित इंदौर नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया नगर निगम इंदौर द्वारा नगरीय निकाय में वित्तीय नवाचार करते हुए, जलूद जिला खरगोन में 240 करोड़ रुपए से 60 मेगावाट का सौर उर्जा संयंत्र लगाने के लिए 244 करोड़ रुपए के 10 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से ग्रीन बॉण्ड इश्यू किए गए. जिसे लेकर बड़ी संख्या में निवेशक आगे आए. यह ग्रीन बॉन्ड अर्बन लोकल मैकेनिज्म पर आधारित है एवं शासकीय एजेंसी से संबंधित है इसलिए भी कई निवेशक इसके प्रति आकर्षित हो रहे हैं. यंत्र से उत्पन्न बिजली का उपयोग करीब 80 किमी दूर स्थित खरगोन जिले के जलूद गांव में नर्मदा नदी से पानी खींचकर इंदौर को आपूर्ति करने के लिए किया जाएगा.

इंदौर अब स्वच्छ शहर के साथ स्मार्ट सिटी भी, मिले छह अवार्ड्स, जानें.. किन उपलब्धियों पर मिला ये ताज

इस तरह का देश का पहला ग्रीन बॉन्ड: इंदौर ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इश्यू जारी करने वाला इंदौर देश का पहला शहर है, जिसमें ग्रीन बॉन्ड के माध्यम से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है. इस ब्रान्ड का मूल्य राशि रुपए 1 हजार प्रति बॉन्ड है. जिसमें इफैक्टिव कूपन रेट 8.25 प्रतिशत और प्रभावी वार्षिक दर 8.41 प्रतिशत है. जिसको एए प्लस व एए की रेटिंग प्राप्त है. यह ग्रीन बॉन्ड दिनांक 10 फरवरी 2023 से पब्लिक के लिये जारी किये थे. जिसकी बॉन्ड को बंद करने का समय 14 फरवरी 2023 तय की गई थी, लेकिन इंदौर नगर निगम द्वारा ग्रीन बॉण्ड जारी करते ही मात्र 2.30 घंटे में ग्रीन इशु ओव्हर सब्क्राईस हो गए. हालांकि अभी 3 दिन और बॉन्ड खुला रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.