ETV Bharat / state

मुस्कुराइये ! आप इंदौर में रहते हैं, ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में इंदौर पहले पायदान पर पहुंचा, 29 को फैसला - आईबस में डिस्काउंट

भारत सरकार शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय द्वारा ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स शुरु किया गया है. जिसके सर्वे में इंदौर पहले नबर पर है. पहले इंदौर का स्थान इसमें सातवे नंबर था.

Indore gets first place in easy of living index feedback
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स फीडबैक में इंदौर को मिला पहले स्थान
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 1:21 PM IST

इंदौर। रहने योग्य शहरों के सर्वे चल रहे हैं, ईज ऑफ लिविंग में इंदौर ने सूरत को पछाड़ते हुए बढ़त हासिल कर ली है. 29 फरवरी तक चलने वाले इस सर्वे में आम जनता के द्वारा रहने योग्य शहरों पर आधारित प्रश्नों को लेकर फीडबैक दिया जा रहा है. पहले इंदौर का स्थान इसमें सातवे नंबर था, लेकिन अब इंदौर ने इसमें बढ़त बनाते हुए प्रथम स्थान हासिल कर लिया है. हालांकि 29 फरवरी तक चलने वाले सर्वे के कारण अभी भी निगम के सामने लगातार नंबर वन बने रहना एक बड़ी चुनौती है.

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स फीडबैक में इंदौर को मिला पहले स्थान

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के लिए सर्वे

इजी ऑफ लिविंग इंडेक्स केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया था. जिसमें की रहने योग्य शहरों को लेकर आम जनता से फीडबैक लिया जा रहा है. इस फीडबैक के आधार पर देश में उन शहरों की सूची जारी की जाएगी, जो कि मूलभूत सुविधाओं में आमजन की प्रतिक्रिया पर खरे उतरेंगे. भारत सरकार शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय द्वारा देश के चयनित 100 स्मार्ट सिटी और 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले अन्य 14 शहरों में सरल जीवन यापन के माध्यम से सर्वेक्षण कर, देश के सबसे अच्छे रहने योग्य शहरों का चयन कर रेटिंग जारी करेगी. ये सर्वेक्षण 1 फरवरी से शुरू हुआ है जो कि 29 फरवरी तक चलेगा.

इस सर्वे में 22 हजार से अधिक फीडबैक देना इंदौर को जरूरी था. फिलहाल इस सर्वे में इंदौर सातवें नंबर पर था, लेकिन अब इंदौर देश के सभी शहरों को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर जा पहुंचा है. अभी तक इंदौर को लेकर इस सर्वे में 92,615 लोगों ने फीडबैक दर्ज करा दिया है. वहीं सूरत 92,611 के आंकड़ों के साथ दूसरे नंबर पर है.

शहर में मिल रहा लोगों को आईबस में डिस्काउंट

इसके लिए इंदौर शहर में अधिकारियों ने विशेष मुहिम भी चलाई है. लोगों को इस सर्वे में हिस्सा लेने पर आईबस में फ्री कूपन भी दिए जा रहे हैं. वहीं शहर के मॉल्स और अन्य जगहों पर निगम के वॉलिंटियर लोगों से फीडबैक करने के लिए संपर्क कर रहे हैं. नगर निगम के 400 से अधिक वॉलिंटियर की टीम के द्वारा रोजाना 3 हजार से अधिक फीडबैक इसमें दर्ज करवाए जा रहे हैं. इसी की बदौलत अब इंदौर ने इसमें बढ़त बनाई है और नंबर वन पोजीशन पर पहुंचा है.

यदि शहर ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में नंबर वन की पोजीशन पाता है तो इंदौर के लिए एक विशेष उपलब्धि होगी. सफाई में लगातार नंबर वन रहने के साथ इंदौर रहने योग्य शहरों में भी नंबर वन का तमगा हासिल कर लेगा. इसके लिए निगम अधिकारियों के द्वारा खास तैयारियां की गई हैं.

इंदौर। रहने योग्य शहरों के सर्वे चल रहे हैं, ईज ऑफ लिविंग में इंदौर ने सूरत को पछाड़ते हुए बढ़त हासिल कर ली है. 29 फरवरी तक चलने वाले इस सर्वे में आम जनता के द्वारा रहने योग्य शहरों पर आधारित प्रश्नों को लेकर फीडबैक दिया जा रहा है. पहले इंदौर का स्थान इसमें सातवे नंबर था, लेकिन अब इंदौर ने इसमें बढ़त बनाते हुए प्रथम स्थान हासिल कर लिया है. हालांकि 29 फरवरी तक चलने वाले सर्वे के कारण अभी भी निगम के सामने लगातार नंबर वन बने रहना एक बड़ी चुनौती है.

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स फीडबैक में इंदौर को मिला पहले स्थान

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के लिए सर्वे

इजी ऑफ लिविंग इंडेक्स केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया था. जिसमें की रहने योग्य शहरों को लेकर आम जनता से फीडबैक लिया जा रहा है. इस फीडबैक के आधार पर देश में उन शहरों की सूची जारी की जाएगी, जो कि मूलभूत सुविधाओं में आमजन की प्रतिक्रिया पर खरे उतरेंगे. भारत सरकार शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय द्वारा देश के चयनित 100 स्मार्ट सिटी और 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले अन्य 14 शहरों में सरल जीवन यापन के माध्यम से सर्वेक्षण कर, देश के सबसे अच्छे रहने योग्य शहरों का चयन कर रेटिंग जारी करेगी. ये सर्वेक्षण 1 फरवरी से शुरू हुआ है जो कि 29 फरवरी तक चलेगा.

इस सर्वे में 22 हजार से अधिक फीडबैक देना इंदौर को जरूरी था. फिलहाल इस सर्वे में इंदौर सातवें नंबर पर था, लेकिन अब इंदौर देश के सभी शहरों को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर जा पहुंचा है. अभी तक इंदौर को लेकर इस सर्वे में 92,615 लोगों ने फीडबैक दर्ज करा दिया है. वहीं सूरत 92,611 के आंकड़ों के साथ दूसरे नंबर पर है.

शहर में मिल रहा लोगों को आईबस में डिस्काउंट

इसके लिए इंदौर शहर में अधिकारियों ने विशेष मुहिम भी चलाई है. लोगों को इस सर्वे में हिस्सा लेने पर आईबस में फ्री कूपन भी दिए जा रहे हैं. वहीं शहर के मॉल्स और अन्य जगहों पर निगम के वॉलिंटियर लोगों से फीडबैक करने के लिए संपर्क कर रहे हैं. नगर निगम के 400 से अधिक वॉलिंटियर की टीम के द्वारा रोजाना 3 हजार से अधिक फीडबैक इसमें दर्ज करवाए जा रहे हैं. इसी की बदौलत अब इंदौर ने इसमें बढ़त बनाई है और नंबर वन पोजीशन पर पहुंचा है.

यदि शहर ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में नंबर वन की पोजीशन पाता है तो इंदौर के लिए एक विशेष उपलब्धि होगी. सफाई में लगातार नंबर वन रहने के साथ इंदौर रहने योग्य शहरों में भी नंबर वन का तमगा हासिल कर लेगा. इसके लिए निगम अधिकारियों के द्वारा खास तैयारियां की गई हैं.

Last Updated : Feb 24, 2020, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.