इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर शहर में शिव महापुराण कथा के मर्मज्ञ पंडित प्रदीप मिश्रा का पंडाल ही गंदगी का शिकार हो रहा है. आलम यह है कि मेहमान नवाजी और स्वागत सत्कार के लिए ख्यात इंदौर में पंडित मिश्रा की कथा सुनने के लिए जो लाखों लोग इंदौर और आसपास के अंचल से पहुंच रहे हैं वह भी अपने गुरु एवं कथा मर्मज्ञ के साथ जन सुविधाओं के लिहाज से हो रही उपेक्षा से निराश हैं.
विधायक संजय शुक्ला ने लगाए आरोप: इधर आयोजक एवं स्थानीय विधायक संजय शुक्ला की स्थिति यह है कि वह भी धर्म के नाम पर इंदौर नगर निगम से स्वच्छता समेत पीने के पानी और अन्य व्यवस्थाओं की मांग कर रहे हैं. शुक्ला का आरोप है कि विपक्षी दल से होने के कारण पंडित प्रदीप मिश्रा की फोटो वाले बैनर पोस्टर और झंडे भी नगर निगम ने निकलवा दिए हैं. इन स्थितियों के बावजूद कथा स्थल पर अन्य बड़े धार्मिक आयोजनों की तरह ना तो प्रतिदिन सफाई हो पा रही है ना ही पेयजल और जन सुविधा की कोई व्यवस्था निगम द्वारा की गई है.
कथा से MP में बच्चे बढ़ेंगे आगे! Pandit Pradeep Mishra की कथा के लिए स्कूल जल्द बंद करने का फरमान
महपौर बोले-पहले शुल्क जमा करो तक होगी सफाई: इधर विधायक संजय शुक्ला के आरोपों पर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि ''यह उनका व्यक्तिगत आयोजन है. व्यक्तिगत आयोजनों में स्वच्छता शुल्क जमा करने के बाद ही निगम द्वारा सफाई व्यवस्था होती है. यदि उन्होंने शुल्क जमा करके आवेदन किया होता तो सफाई जरूर होती''.
पंडित जी बोले, जेवर-पर्स, मोबाइल मत लाना: पंडाल में बुधवार को पांडाल में कथा सुनने के दौरान में जेवर पर्स और मोबाइल चोरी होने के बाद पंडित मिश्रा ने वहां आने वाले श्रद्धालुओं से कहा कि आप जब भी कथा सुनने के लिए आओ तो अपने साथ सोने चांदी के जेवर, पर्स और मोबाइल लेकर मत आना. उन सभी को घर पर ही रख कर आना, यहां केवल शिवजी के प्रति अपना विश्वास लेकर आना.
कथा में चोर सक्रिय: बता दें कि इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में विश्व विख्यात कथावाचक प्रदीप मिश्रा के द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शिरकत करने के लिए कई जगहों से महिलाएं पहुंच रही हैं लेकिन इसी दौरान कुछ चोर गिरोग भी कार्यक्रम में पहुंचे और तकरीबन जब कथा खत्म हुई तो 10 से अधिक महिलाओं के गले से सोने की चेन गायब थी. इसके बाद पीड़ित महिलाएं शिकायत लेकर मल्हारगज थाने पर पहुंची और पूरे मामले में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. मल्हारगंज पुलिस ने इस पूरे मामले में महिलाओं से आवेदन लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि पुलिस पूरे मामले में आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है.