इंदौर। बीते दिनों शहर की रावजी बाजार थाना पुलिस ने मोबाइल फोन की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. गिरोह का मुख्य सरगना फरार हो गया था. 23 दिन से फरार बदमाश जितेन्द्र वासवानी उर्फ़ जॉनी को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नेपाल सहित अन्य जगहों पर फरारी काट रहा था. जब वह वापस इंदौर आया तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि गत 26 अगस्त को रावजी बाजार पुलिस नें तफ्तीश के दौरान चोरी के मोबाइल जब्त किए थे.
रिमांड पर लेगी पुलिस : चोर गिरोह का मुख्य सरगना जितेंद्र वासवानी फरार हो गया था. वह सरेंडर करने की फिराक में था. इसी कोशिश में वह तीन दिन पहले ही नेपाल से इंदौर पंहुचा था, लेकिन सरेंडर करता उससे पहले ही पुलिस ने उसे राउ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पकड़े बदमाश को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी ताकि उससे चोरी के मोबाइल और उसकी तस्करी के बारे में और जानकारियां प्राप्त हो सकें. इस मामले में डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सूने घर से चोरी : इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है इसी कड़ी में इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में भी एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया. महिला के घर से चोर नगदी सहित सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए. मंजू गाठे पति जितेंद्र गाठे ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई की बारिश होने के चलते वह अपने घर पर ही थी. फिर वह सामान लेने मार्केट गई थी. इस दौरान चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया.