इंदौर। अभी तक सिर्फ ग्वालियर कलेक्टर जनसुनवाई से आपने आत्मदाह के मामले सुने होंगे, लेकिन अब ये ट्रेंड इंदौर कलेक्टर की जनसुनवाई में भी पहुंच गया है. ये ट्रेंड जनसुनवाई में आने वाले लोगों और प्रशासन के बीच चल रहा है. इंदौर कलेक्टर जनसुनवाई में पाटनीपुरा निवासी एक व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर पहुंचा था. जहां उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया.
कलेक्टर जनसुनवाई के बाहर आत्महत्या का प्रयास: इंदौर कलेक्टर की जनसुनवाई में नितिन नामक व्यक्ति निवासी पाटनीपुरा अपनी समस्या को लेकर पहुंचा था. यहां उसने कलेक्टर जनसुनवाई कक्ष के बाहर आत्महत्या करने का प्रयास किया. कलेक्टर को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने नितिन को तुरंत इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया. जनसुनवाई के दौरान नितिन ने आखिरकार आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की, इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. एमवाय अस्पताल के स्टाफ के अनुसार युवक की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है.
Gwalior News: लोगों के लिए सुसाइड प्वाइंट बनी प्रशासन की जनसुनवाई, आखिर क्या रही वजह
सूना घर पाकर युवती ने की चोरी: इंदौर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. एक व्यापारी के घर से लाखों की चोरी हुई है. रानी नामक महिला पुलिस को शिकायत दर्ज कराने आई थी कि उनके घर से 1 लाख नगद सहित सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए हैं. फरियादी का कहना है कि, "उनके दूर के रिश्तेदार की एक लड़की इंदौर में रहकर पढ़ाई करती थी. उसकी एक निजी समस्या के कारण 2 दिन के लिए वो हमारे घर में रुकने के लिए आई थी. घर में जब सब काम पर चले गए, घर सूना होने के कारण युवती ने घर में रखे नगद और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई." इस मामले में पुलिस ने फरियादी के अनुसार प्रकरण दर्ज करने के साथ ही युवती की तलाश शुरू कर दी है.