इंदौर। शहर में जैन तीर्थ के नाम पर 14 लोगों से लाखों की ठगी सामने आई है. इंदौर क्राइम ब्रांच में देपालपुर के रहने वाले अंकुर जैन सहित 13 अन्य लोगों ने शिकायत की. उन्होंने बताया कि "परदेसीपुरा के कार्यालय के एड्रेस पर किसी ने ऑनलाइन जैन तीर्थ सम्मेद शिखर की यात्रा के लिए मैसेज भेजा. इस पर उन लोगों ने यात्रा के लिए बताए गए नंबर पर संपर्क किया और उसके खाते में ऑनलाइन पैसा जमा कराया. इस तरह हम लोगों ने 76 लाख 30 हजार रुपये अभी तक जमा करवा दिए हैं. बाद में नंबर भी बंद हो गया और कोई यात्रा भी नहीं करवाई गई.''
आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे: इस पूरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, इंदौर एसीपी राजेश हिंगणकर का कहना है कि "पूरे ही मामले में पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए नंबर और बैंक खातों की डिटेल निकाली जा रही है.'' पुलिस नेजल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है. बता दें कि इंदौर में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.