ETV Bharat / state

Indore Crime News: साउथ अफ्रीका चावल एक्सपोर्ट करने के नाम पर व्यापारी से करोड़ों की ठगी, दुबई में बैठे ठगों ने लगाया चूना - इंदौर न्यूज

इंदौर क्राइम ब्रांच ने चावल एक्सपोर्ट के नाम पर एक धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. मामले में फरियादी से तकरीबन 2 से 3 करोड़ रुपए की ठगी की गई है. वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है जो फिलहाल दुबई में छिपे हुए हैं.

Indore Crime News
अफ्रीका चावल एक्सपोर्ट के नाम पर इंदौर के व्यापारी से ठगी
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 7:47 PM IST

इंदौर पुलिस का बयान

इंदौर। शहर में अपराध और धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अभी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है. इंदौर के एक चावल व्यापारी के साथ दुबई में बैठे ठगों ने करोड़ों रुपये की ठगी की है. फर्जी इंटरनेशनल बैंकिंग ट्रांजैक्शन के माध्यम से चावल व्यापारी से दो करोड़ 32 लाख की ठगी ठगों द्वारा की गई. इस मामले के सामने आने के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने हिमाचल के रहने वाले एक व्यापारी के खिलाफ दो करोड़ 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. अब आरोपियों को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी.

चावल एक्सपोर्ट के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी: इंदौर के नवलखा क्षेत्र में व्यापार संचालित करने वाले एक व्यापारी के साथ चावल एक्सपोर्ट के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है, जिसमें फरियादी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, नवलखा बस स्टैंड के पास पुखराज कॉरपोरेट्स में व्यापार संचालित करने वाले प्रवीण जिंदल नामक व्यापारी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है कि हिमाचल प्रदेश के रहने वाले नितिन और नीरज राणा नामक दो व्यापारियों के द्वारा फर्जी ट्रांजैक्शन रसीद दिखाकर पहले 2 करोड़ 32 लाख के चावल और फिर 67 लाख के चावल मंगवा लिए गए. लेकिन जब व्यापारी के द्वारा दी गई रसीदों का सत्यापन करवाया गया तो वह पूर्ण रूप से फर्जी पाई गई, जिसमें इन दोनों ही आरोपियों के साथ एक ब्रोकर भी शामिल है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कई मामले हुए दर्ज: वहीं इस मामले में क्राइम ब्रांच के डीसीपी का कहना है कि "फरियादी प्रवीन जिंदल की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी फिलहाल दुबई में है, जिनके बारे में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है."

इंदौर पुलिस का बयान

इंदौर। शहर में अपराध और धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अभी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है. इंदौर के एक चावल व्यापारी के साथ दुबई में बैठे ठगों ने करोड़ों रुपये की ठगी की है. फर्जी इंटरनेशनल बैंकिंग ट्रांजैक्शन के माध्यम से चावल व्यापारी से दो करोड़ 32 लाख की ठगी ठगों द्वारा की गई. इस मामले के सामने आने के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने हिमाचल के रहने वाले एक व्यापारी के खिलाफ दो करोड़ 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. अब आरोपियों को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी.

चावल एक्सपोर्ट के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी: इंदौर के नवलखा क्षेत्र में व्यापार संचालित करने वाले एक व्यापारी के साथ चावल एक्सपोर्ट के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है, जिसमें फरियादी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, नवलखा बस स्टैंड के पास पुखराज कॉरपोरेट्स में व्यापार संचालित करने वाले प्रवीण जिंदल नामक व्यापारी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है कि हिमाचल प्रदेश के रहने वाले नितिन और नीरज राणा नामक दो व्यापारियों के द्वारा फर्जी ट्रांजैक्शन रसीद दिखाकर पहले 2 करोड़ 32 लाख के चावल और फिर 67 लाख के चावल मंगवा लिए गए. लेकिन जब व्यापारी के द्वारा दी गई रसीदों का सत्यापन करवाया गया तो वह पूर्ण रूप से फर्जी पाई गई, जिसमें इन दोनों ही आरोपियों के साथ एक ब्रोकर भी शामिल है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कई मामले हुए दर्ज: वहीं इस मामले में क्राइम ब्रांच के डीसीपी का कहना है कि "फरियादी प्रवीन जिंदल की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी फिलहाल दुबई में है, जिनके बारे में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.