ETV Bharat / state

Indore Crime News: इंदौर में लोन ट्रांसफर के नाम पर लाखों की ठगी, एक अन्य मामले में सगे फूफा ने भतीजी से की छेड़छाड़

इंदौर में धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है. तिलक नगर में लोन ट्रांसफर के नाम पर लाखों की ठगी हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है और आरोपियों की जल्द गिरफ्त के दावे कर रही है.

Fraud in Indore Tilak Nagar police station
इंदौर तिलक नगर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी
author img

By

Published : May 9, 2023, 6:06 PM IST

इंदौर में लाखों की ठगी

इंदौर: शहर में लगातार अलग-अलग तरह की धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला तिलक नगर पुलिस स्टेशन का है जहां एक फरियादी विजय वर्धन सिंह की शिकायत पर आरोपी सुनील मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिकायत और FIR के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. फरियादी के साथ बंगाली चौराहे पर स्थित मुथूट फाइनेंस के दफ्तर के बाहर धोखाधड़ी हुई है. पूरा मामला लोन के नाम पर लाखों रुपए को गलत खाते में ट्रांसफर से जुड़ा है. आरोपी ने मूर्ख बनाते हुए फाइनेंस कंपनी के दफ्तर के बाहर खड़ा किया जबकि इस मामले में कंपनी का सीधा कोई लेना देना नहीं था. उसने झांसा दिया की कंपनी के अंदर जाकर वो पूरा मामला सेट कर देगा.

लोन ट्रांसफर के नाम पर लाखों की ठगी: पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी सुनील उसे एक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में पालदा में मिला था. उसे अपना लोन ट्रांसफर करवाना था. सुनील ने उसके सारे दस्तावेज लिए और बैंक में 2 लाख जमा करने की बात कही. वह 2 लाख रुपये लेकर आरोपी सुनील के साथ मुथूट फाइनेंस के पास बने चौराहे तक गया. आरोपी ने बैंक के बाहर ही उससे पैसे ले लिए और थोड़ी देर में बैंक का काम खत्म कर लौटने को कहा. आरोपी मुथूट गोल्ड लोन के दफ्तर के भीतर चला गया. करीब 1 घंटे तक वह बाहर नहीं आया तो फरियादी ने उसकी तलाश अंदर जाकर की, वहां भी सुनील नहीं मिला. उसके बाद से आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इस पूरे मामले में उसकी तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

  1. बेटी के इलाज के लिए कैशियर ने बनाई लूट की फर्जी कहानी, दफ्तर से पार किए 7 लाख रुपये
  2. MP Satna: दिनदहाड़े मर्डर व 22 लाख लूटने वाले गैंग का एक बदमाश मुठभेड़ में ढेर, 3 बदमाश गिरफ्तार
  3. घर के पीछे कर रहा था गांजे की खेती, बैतूल पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिश्ता हुआ शर्मसार: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सगे फूफा ने अपनी 9 साल की भतीजी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी फूफा की तलाश शुरू कर दी है. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके फूफा ने उसे बीस रुपए दिए और दुकान से सामान लाने की बात कही. इसके बाद 9 साल की नाबालिक बच्ची को फूफा ने अपनी गोद में बैठा लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे. इसी दौरान 9 साल की बच्ची को फूफा अकेले कमरे में ले जाने लगे, लेकिन अचानक बच्ची वहां से भाग गई और उसने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजन को दे दी. परिजन ने बच्ची के साथ जाकर पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की. वहीं पुलिस ने पूरे मामले में 9 साल की बच्ची की शिकायत पर सगे फूफा के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

इंदौर में लाखों की ठगी

इंदौर: शहर में लगातार अलग-अलग तरह की धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला तिलक नगर पुलिस स्टेशन का है जहां एक फरियादी विजय वर्धन सिंह की शिकायत पर आरोपी सुनील मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिकायत और FIR के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. फरियादी के साथ बंगाली चौराहे पर स्थित मुथूट फाइनेंस के दफ्तर के बाहर धोखाधड़ी हुई है. पूरा मामला लोन के नाम पर लाखों रुपए को गलत खाते में ट्रांसफर से जुड़ा है. आरोपी ने मूर्ख बनाते हुए फाइनेंस कंपनी के दफ्तर के बाहर खड़ा किया जबकि इस मामले में कंपनी का सीधा कोई लेना देना नहीं था. उसने झांसा दिया की कंपनी के अंदर जाकर वो पूरा मामला सेट कर देगा.

लोन ट्रांसफर के नाम पर लाखों की ठगी: पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी सुनील उसे एक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में पालदा में मिला था. उसे अपना लोन ट्रांसफर करवाना था. सुनील ने उसके सारे दस्तावेज लिए और बैंक में 2 लाख जमा करने की बात कही. वह 2 लाख रुपये लेकर आरोपी सुनील के साथ मुथूट फाइनेंस के पास बने चौराहे तक गया. आरोपी ने बैंक के बाहर ही उससे पैसे ले लिए और थोड़ी देर में बैंक का काम खत्म कर लौटने को कहा. आरोपी मुथूट गोल्ड लोन के दफ्तर के भीतर चला गया. करीब 1 घंटे तक वह बाहर नहीं आया तो फरियादी ने उसकी तलाश अंदर जाकर की, वहां भी सुनील नहीं मिला. उसके बाद से आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इस पूरे मामले में उसकी तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

  1. बेटी के इलाज के लिए कैशियर ने बनाई लूट की फर्जी कहानी, दफ्तर से पार किए 7 लाख रुपये
  2. MP Satna: दिनदहाड़े मर्डर व 22 लाख लूटने वाले गैंग का एक बदमाश मुठभेड़ में ढेर, 3 बदमाश गिरफ्तार
  3. घर के पीछे कर रहा था गांजे की खेती, बैतूल पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिश्ता हुआ शर्मसार: इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सगे फूफा ने अपनी 9 साल की भतीजी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी फूफा की तलाश शुरू कर दी है. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके फूफा ने उसे बीस रुपए दिए और दुकान से सामान लाने की बात कही. इसके बाद 9 साल की नाबालिक बच्ची को फूफा ने अपनी गोद में बैठा लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे. इसी दौरान 9 साल की बच्ची को फूफा अकेले कमरे में ले जाने लगे, लेकिन अचानक बच्ची वहां से भाग गई और उसने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजन को दे दी. परिजन ने बच्ची के साथ जाकर पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की. वहीं पुलिस ने पूरे मामले में 9 साल की बच्ची की शिकायत पर सगे फूफा के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.