इंदौर। शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने कुछ ही घंटों में पकड़ लिया. आरोपी इलाके में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. इसके आधार पर बदमाशों को पकड़ा गया है. प्रारंभिक पूछताछ मे बदमाश द्वारा पूर्व मे इस तरह की लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी और कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी को दबोच लिया. जूनी इंदौर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन के अनुसार फरियादी का नाम सुचेता सलूजा है.
झपट्टा मारकर लूटा बैग : फरियादी रविवार दोपहर में खातीवाला क्षेत्र से पैदल जा रही थी. इसी दौरान ठीक पीछे मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने महिला के हाथ के बैग पर झपट्टा मारकर धक्का दिया और बैग छीनकर फरार हो गए. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बैग में मोबाइल और करीब 20 हजार रुपए नगद रखे हुए थे. पुलिस ने शिकायत मिलते ही जहां वारदात हुई वहां के सीसीटीवी निकाले. फुटेज मे काले रंग की बाइक पर आरोपी जाता हुआ दिखाई दिया. पुलिस नें कुछ ही घंटो मे बाइक नंबर एवं हुलिए के आधार पर आदिल पुत्र शकील शेख निवासी आजाद नगर को गिरफ्तार किया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
चोरी का आरोपी गिरफ्तार : इंदौर शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक पान मसाला कारोबारी की दुकान में हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया. कुछ दिनों पूर्व ही चोरों ने मसाला कारोबार की दुकान से लाखों का माल चुरा लिया था. जूनी इंदौर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह जादौन के अनुसार चोरी की घटना गत 1 तारीख की मध्य रात्रि की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर क्षेत्र के लगभग 400 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किया, जिसमें आरोपियों के हुलिए के आधार पर और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पारस पिता संजय गेहलोत राधा गोविन्द का बगीचा भंवरकुआ और दूसरा राज पिता विमल जामोद निवासी स्नेह नगर को गिरफ्तार किया है.