इंदौर। देश भर में आजादी का महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद-बंदियों को भी आजादी महोत्सव पर उनके अच्छे चाल चलन के तहत रिहा किया गया है. इंदौर की सेंट्रल जेल से 24 कैदियों को रिहा किया गया है. इसमें दो महिलाएं और 22 पुरुष कैदी शामिल हैं.
इंदौर जेल से 24 बंदी रिहा: इंदौर के जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि "जिन कैदियों को रिहा किया गया वह सभी अजीवन सजा के बंदी थे, लेकिन जेल में रहते हुए उनका व्यवहार काफी अच्छा था. उनके इसी व्यवहार को देखते हुए शासन ने उनकी बची सजा को माफ कर दिया. केंद्रीय जेल से रिहा हुए कैदियों को पुष्पमाला डालकर उन्हें जेल से रिहा किया गया. जेल के अंदर बंद रहने के दौरान उन्होंने जिस तरह जेल के अंदर जो काम किया और उससे जो कमाई की, वह भी जेल प्रबंधक ने उन्हें सौंपी है."
ये भी खबरें यहां पढ़ें: |
ग्वालियर केंद्रीय जेल से किया गया कैदियों को रिहा: ग्वालियर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी केंद्रीय कारागार से कैदियों की रिहाई की गई है. कुछ कैदियों को उनकी सजा का ज्यादातर वक्त गुजारने के बाद रिहा किया गया है, तो कुछ कैदियों को अच्छे चाल चलन की वजह से स्वतंत्रता दिवस पर आजादी दी गई है. केंद्रीय जेल से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को 21 कैदियों को रिहा किया गया है, जिनमें से एक महिला भी शामिल है. इनमें से अधिकांश महिला सहित 19 कैदी ऐसे भी हैं जिन्होंने 14 से 18 साल तक जेल में व्यतीत कर लिए थे. लेकिन राष्ट्रीय पर्व के मौके पर अच्छे चाल चलन की वजह से इन्हें रिहा किया गया है.